भारत संचार निगम लिमिटेड ने 96 रुपये का प्लान अपने 4G यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 10जीबी डेटा मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बाजार में बने रहने के लिए लगातार आकर्षक ऑफर लेकर आ रही है. हालांकि, 4G सर्विस हर जगह उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद जहां-जहां यह सुविधा उपलब्ध है, वहां अपने कस्टमर्स के लिए BSNL ने शानदार प्लान लॉन्च किया है. 96 रुपये में कस्टमर्स 10जीबी रोजाना डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
फिलहाल, महाराष्ट्र सर्किल के अकोला, भंडारा, बीड, जालना, ओस्मानाबाद जैसे क्षेत्रों में 4G सर्विस उपलब्ध है. यहां के यूजर्स इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. मतलब, यूजर्स को पूरे प्लान की अवधि में 280जीबी डेटा मिलेगा.
इसके अलावा BSNL ने 236 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत भी यूजर्स को रोजाना 10जीबी डेटा मिलेगा. हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी तरह डेटा प्लान है. इसमें यूजर्स को कॉलिंग और मैसेज की सुविधा नहीं मिलती है.