Amazon, Paytm और MobiKwik के कई प्रोडक्ट्स पर पेमेंट के ऑप्शन में Buy Now Pay Later की सुविधा भी देती हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप इन उत्पादों के लिए बाद में भी भुगतान कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने अकाउंट में क्रेडिट लिमिट भी आसानी से देख सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ खरीदना चाहते हैं लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं होते. कैश की किल्लत होने पर भी ये समस्या आ सकती है. लेकिन इस बीच बेहद कम लोग जानते हैं कि ज्यादातर पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनियां आपको बाद में पेमेंट (Pay Later) की सुविधा भी देती है.
जानकारी के मुताबिक Amazon, Paytm और MobiKwik जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां आपको प्रोडक्ट खरीदने और बाद में पेमेंट करने का ऑप्शन देती हैं. कंपनियां यूजर्स की हिस्ट्री और कुछ जानकारियों के आधार पर ये खास सुविधा मुहैया कराती हैं.
Buy Now Pay Later की खास बात
Amazon, Paytm और MobiKwik के कई प्रोडक्ट्स पर पेमेंट के ऑप्शन में Buy Now Pay Later की सुविधा भी देती हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप इन उत्पादों के लिए बाद में भी भुगतान कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने अकाउंट में क्रेडिट लिमिट भी आसानी से देख सकते हैं.
15-30 के बाद कर सकते हैं पेमेंट
कंपनियां Buy Now Pay Later की सुविधा बहुत लंबे समय के लिए नहीं देती. यूजर्स के खरीदारी के हिसाब से कंपनियां हर ग्राहक को अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन देती हैं. आम तौर पर यूजर्स को 15-30 दिनों के अंदर भुगतान करना होता है. सैलरी पाने वाले लोगों के लिए Buy Now Pay Later की सुविधा काफी फायदेमंद है.
Amazon का ऑफर
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक खास टैग के तहत टेल पेमेंट का ऑफर करती है. Amazon Pay Later के तहत ऐप से राशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजैट्स खरीद सकते हैं. कंपनी आपको अपने मोबाइल और बिजली बिल भुकतान के लिए भी ये सुविधा देती है.
Paytm से भी उठा सकते हैं फायदा
बाद में पेमेंट करने का ऑप्शन ई-कॉमर्स ऐप Paytm में भी है. यहां कंपनी खास Paytm Postpaid के नाम से सुविधा दे रही है. पेटीएम यूजर्स को 20 हजार से 1 लाख रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी यूजर्स को पेमेंट करने के लिए एक महीने तक समय देती है.
ये भी पढ़ें: BSNL Bonanza: चार महीने Free में उठाएं फायदा, Landline और Broadband का नहीं देना होगा कोई पैसा
MobiKwik का ऑफर
MobiKwik भी ZIP नाम से ऐसी ही एक सुविधा दे रही है. कंपनी से इस ऑफर का फायदा इस बात पर निर्भर करता है कि यूजर्स के पहले के ट्रांजैक्शन कैसे रहे हैं.