BSNL Bonanza: चार महीने Free में उठाएं फायदा, Landline और Broadband का नहीं देना होगा कोई पैसा
Advertisement
trendingNow1871781

BSNL Bonanza: चार महीने Free में उठाएं फायदा, Landline और Broadband का नहीं देना होगा कोई पैसा

BSNL का कहना है कि ये ऑफर्स पूरे देश में लागू है. इस मौके का फायदा उठाने के लिए ग्राहक 18003451500 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. 

Photo: Freepik

नई दिल्ली: अगर आप मुफ्त (FREE) में लैंडलाइन फोन और ब्रॉडबैंड यूज करना चाहते हैं तो एक शानदार ऑफर आ गया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आपके लिए एकदम धांसू ऑफर लेकर आई है. कंपनी यूजर्स को चार महीने तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) दे रही है. फटाफट देखें कैसे उठाएं फायदा...

  1. आ गया धांसू प्लान
  2. ग्राहकों को होगा जबर्दस्त फायदा
  3. जानें कैसे उठाएं फायदा

BSNL का नया प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक शानदार Annual Plan लेकर आई है. कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक अपने लैंडलाइन, DSL, Bharat Fiber या Broadband प्लान्स की एडवांस पेमेंट पर खास डिस्काउंटल पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: होली से ठीक पहले आई खुशखबरी! अब TCL TV पर मिल रहा 57 प्रतिशत तक का Discount

सालभर के एडवांस पेमेंट पर एक महीना मुफ्त

BSNL के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अगर आप लैंडलाइन, DSL, Bharat Fiber या Broadband सब्सक्रिप्शन  के एक साल का एडवांस पेमेंट करते हैं तो 12 महीने की बजाए 13 महीने मिलेंगे. यानी एक महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर मोदी सरकार के चैटबॉट ने बनाया रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार लैंडलाइन, DSL, Bharat Fiber या Broadband के लिए अगर ग्राहक दो साल का पेमेंट एडवांस में करता है तो इसके एवज में तीन महीने मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

चार महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

सरकारी कंपनी का ऑफर सालभर या दो साल वाले प्लान तक सीमित नहीं है. अगर आप लैंडलाइन, DSL, Bharat Fiber या Broadband के सब्सक्रिप्शन के लिए 36 महीने का एडवांस पेमेंट करते हैं तो ज्यादा फायदा होगा. कंपनी तीन साल के एडवांस पेमेंट पर पूरे चार महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है.

कंपनी का कहना है कि ये ऑफर्स पूरे देश में लागू है. इस मौके का फायदा उठाने के लिए ग्राहक 18003451500 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. 

Trending news