Cheapest 5G phone: भारत में रियलमी स्मार्टफोंस को काफी पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना धांसू 5जी स्मार्टफोन उतार सकती है और इसे लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है.
Trending Photos
Realme Affordable 5G smartphone Launching soon in India: Realme वैसे तो भारतीय मार्केट के लिए काफी किफायती और फीचर्स से पैक्ड स्मार्टफोन भारत में उतारता है लेकिन अब कंपनी एक और कारनामा करने जा रही है. दरअसल भारतीय मार्केट में कंपनी जल्द ही 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. दरअसल अभी भी कंपनी 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है लेकिन, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी मार्केट का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन आने वाले कुछ महीनों में उतारने की तैयारी में है.
कितनी हो सकती है कीमत
अगर आपको लग रहा है कि कंपनी एंट्री लेवल रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करेगी तो ऐसा नहीं है क्योंकि 5जी तकनीक के साथ स्मार्टफोन की कीमत बढ़ जाती है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है. ये कीमत 5जी स्मार्टफोन के लिए किफायती ही मानी जाएगी. अगर आप भी कम कीमत में लेटेस्ट तकनीक से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
फेस्टिव सीजन तक हो सकती है मार्केट में एंट्री
जानकारी के अनुसार भारत में 5G टेलिकॉम सर्विस अक्टूबर तक शुरू की जा सकती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच स्मार्टफोन भारत में उतार सकती है. सिर्फ रियलमी ही नहीं बाकी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन भारत में उतारने जा रही हैं जो 5जी तकनीक के साथ आएंगे. अगर बात करें इस स्मार्टफोन डिजाइन और फीचर्स की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है साथ ही साथ इसमें आपको FHD डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें आपको पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है. कुल मिलकर किफायती कीमत में आने के बावजूद भी स्मार्टफोन में आपको अच्छे-खासे फीचर्स दिए जाएंगे.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.