अब मोबाइल का Internet कभी नहीं होगा खत्म! Jio, Airtel और Vi के इन Plans में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और बहुत कुछ
Advertisement
trendingNow1977736

अब मोबाइल का Internet कभी नहीं होगा खत्म! Jio, Airtel और Vi के इन Plans में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और बहुत कुछ

प्रीपेड प्लान्स काफी लोग खरीदते हैं लेकिन सभी को जिस बात से दिक्कत होती है वह है प्लान में इंटरनेट की रोज की लिमिट. हम आपके लिए लेकर आए हैं जियो, वी और एयरटेल के वो प्रीपेड प्लान्स जिनमें इंटरनेट पर कोई डेली लिमिट नहीं है. आइए देखें क्या हैं वो प्लान्स...

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: BGR.in

नई दिल्ली. आज कल जब भी कोई ग्राहक अपने मोबाइल फोन के लिए कोई प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान लेता है, तो वह कोशिश करता है कि उसे कोई ऐसा प्लान मिल जाए जिसे लेने के बाद उसे इंटरनेट की कोई कमी न हो. सोशल मीडिया और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के जमाने में मोबाइल फोन्स पर कॉल कम होती हैं और ये सब ज्यादा. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के वो प्रीपेड प्लान जो आपको इंटरनेट के खत्म होने की चिंता से बिल्कुल मुक्त कर देंगे. आइए देखें क्या हैं ये प्लान्स!

  1. जियो, एयरटेल और वी दे रहे हैं कमाल के प्रीपेड प्लान्स 
  2. 300 रुपये से कम में 30 दिन के लिए मिलेगा 30GB तक डाटा 
  3. विभिन्न एप के सब्स्क्रिप्शन्स भी होंगे पैक का हिस्सा 

एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल अपने ग्राहकों को 299 रुपये के बदले 30 दिन के लिए 30GB इंटरनेट दे रहा है यानी आपको प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा. इसके साथ साथ कंपनी आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज के 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है. इतना ही नहीं, इस पैक में आप एयरटेल थैंक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री मोबाइल ट्रायल और एयरटेल एक्स-स्ट्रीम प्रीमियम का सब्स्क्रिप्शन भी पाएंगे. 

वोडाफोन आइडिया का प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत है 267 रुपये 

वोडाफोन आइडिया अर्थात वी 30 दिनों की वैधता वाला जो प्लान ऑफर कर रहा है उसकी कीमत है 267 रुपये. इस प्लान में ग्राहक को 25GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. यह ही नहीं, ग्राहक वी मूवीज एण्ड टीवी भी मुफ़्त में इस्तेमाल कर पाएंगे. 

जियो का 247 रुपये का प्रीपेड प्लान 

रिलायंस जियो अपने इस प्रीपेड प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, कुल 25GB डाटा और रोज के 100 एसएमएस दे रहा है. और फायदों की बात करें तो जियो की सभी एप्स का सब्स्क्रिप्शन भी उपभोक्ताओं को मिलेगा.

Trending news