कोरोना: कहीं मोबाइल न कर दे आपको संक्रमित, बरतनी होगी ये सावधानियां
Advertisement
trendingNow11063090

कोरोना: कहीं मोबाइल न कर दे आपको संक्रमित, बरतनी होगी ये सावधानियां

मोबाइल भी आपको संक्रमित कर सकता है. दरअसल, बढ़ते संंक्रमण के दौर में एहतियात तो आप बरत रहे हैं, लेकिन अपने मोबाइल को साफ रखना भूल जाते हैं. ऐसे में मोबाइल पर बैठे बैक्टीरिया आपको संक्रमित कर सकते हैं. जानें -कैसे बरतें सावधानियां.

मोबाइल भी आपको कर सकता है संक्रमित, हो जाएं अलर्ट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के अलग-अलग वेरिएंट एक बार फिर से देश में दस्तक दे चुके हैं. ऐसे में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. सरकार अलर्ट है. सख्ती बढ़ रही हैं. संकट के समय आपको भी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. सरकार द्वारा जारी किए कोरोना प्रोटोकॉल का पालने हम सभी कर रहे हैं, लेकिन अपने मोबाइल को साफ रखना भूल जाते हैं और मोबाइल वर्तमान समय में ऐसी डिवाइस बन चुका है, जिसके बिना कोई भी शख्स नहीं रह पाता है. ऐसे में मोबाइल कीटाणुरहित रखना हमारी अहम जिम्मेदारी है ताकी इस संक्रमण से हम बच सके. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम अभी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि संक्रमण के दौर में हम अपने मोबाइल को कैसे कीटाणुरहित रखें. 

  1. मोबाइल से भी हो सकते हैं संक्रमित 
  2. जानें-कैसे मोबाइल आपको कर सकता है संक्रमित 
  3. बरतनी होगी ये सावधानियां
  4.  

दूसरे हाथों में  मोबाइल थमाने से आ सकता है संक्रमण 

आज के दौर में मोबाइल हम सभी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. ऐसे में उसे बैक्टीरिया मुक्त रखने का महत्व बढ़ जाता है. अक्सर हम अपने मोबाइल को किसी कारण के चलते दूसरे के हाथों में थमा देते हैं, जिससे दूसरे हाथों का संक्रमण मोबाइल के जरिए आप तक पहुंच जाता है. ऐसे में आपको संक्रमण काल में किसी के भी हाथ में अपना मोबाइल देने से पहले सोचना चाहिए.

समय-समय पर एंटी-बैक्टीरियल वाइप्स

इसके अलावा संक्रमण काल में कोशिश करें कि समय-समय पर अपने मोबाइल को एंटी-बैक्टीरियल वाइप्स से साफ करें. इसके अलावा अगर आप कोरोना काल में घर के बाहर से आ रहे हैं तो हमेशा कोशिश यही होनी चाहिए की आप बिना अपने हाथों को सैनिटाइज किए बिना मोबाइल का इस्तेमाल ना करें. 

LIVE TV

Trending news