Trending Photos
नई दिल्ली: देश में जहां कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कई लोगों ने वैक्सीन का डोज लगवा लिया है और कई अब भी अपने लिए स्लॉट तलाश रहे हैं. इसके लिए हम आपकी मुश्किल को हल कर देते हैं. अब Paytm का उपयोग करके अपने आसपास के क्षेत्र में वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको Paytm के 'Vaccine Finder' फीचर का इस्तेमाल करना होगा. ध्यान दें कि यह फीचर केवल वैक्सीन की उपलब्धता की स्थिति दिखाएगा, इससे आप वैक्सीन स्लॉट बुक नहीं कर पाएंगे.
क्या है Paytm का फीचर?
Paytm के इस टूल का नाम है Vaccine Finder, जिसके जरिए आप देश के किसी भी हिस्से के बारे में देख सकते हैं कि कहां स्लॉट Available है. साथ ही इस फीचर में आपको यह भी पता चलता है कि आखिर किस सेंटर पर कौनसी वैक्सीन मिल रही है और आप उम्र की कैटेगरी के हिसाब से भी वैक्सीन खोज सकते हैं. यह स्लॉट आपको पेटीएम के होम पेज पर नीचे की साइड में मिलेगा, जहां आप आसानी से वैक्सीन ढूंढ सकते हैं.
कैसे ढूंढ सकते हैं स्लॉट?
Paytm के इस टूल के जरिए वैक्सीन ढूंढने के लिए आपको वैक्सीन फाइंडर में जाना होगा. जहां आप कई फिल्टर्स के साथ वैक्सीन ढूंढ सकते हैं. इसमें आप अपने जिले में उपलब्ध वैक्सीन के साथ ही Pincode के जरिए भी अपने आस-पास में स्लॉट देख सकते हैं. इसके अलावा आप 18-44, 45 से अधिक उम्र के आधार पर भी वैक्सीन देख सकते हैं. वहीं, सभी स्लॉट दिखाई देने पर आप Covishield या Covaxin के आधार पर भी वैक्सीन का चयन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें, WhatsApp: बिना Delete किए इस तरह से Hide करें अपनी पर्सनल Chat
Notification की भी है व्यवस्था
अगर मान लीजिए आपको कोई भी स्लॉट नहीं मिलता है तो आप इसमें नोटिफिकेशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपके द्वारा किए गए सर्च के आधार पर जब भी स्लॉट अवेलेबिल होगा तो आपको जानकारी दे दी जाएगी. इस नोटिफिकेशन से आपको मदद मिल जाएगी कि अभी कहां स्लॉट मिल रहा है.