Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है जिसे कई सालों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इस ऐप पर कई बार पुरानी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जिनमें ऐसी भी होती हैं जिन्हें आप इग्नोर करना चाहते हैं. अपने 'एक्स' के साथ की दिवाली फोटो को किस तरह छुपाया जा सकता है, आइए जानते हैं..
Trending Photos
Facebook Photos Privacy Settings: सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं और इन ऐप्स की बात करें तो सबसे पॉपुलर ऐप फेसबक (Facebook) ही रहा है. फेसबुक का एक फीचर है जहां आपके पुराने मोमेंट्स और आपकी पुरानी तस्वीरों को ये ऐप 'मेमोरीज' के तौर पर दोबारा पोस्ट कर देता है. कभी कभी तो य मोमेंट्स यादगार लम्हों को दोबारा आपकी आंखों के सामने प्ले कर देते हैं लेकिन कई बार य आपको मुश्किल में भी डाल सकते हैं. आइए जानते हैं कि टाइमलाइन पर शेयर होने वाली इन तस्वीरों को किस तरह छुपाया जा सकता है..
Facebook पर बार-बार सामने आ रही है 'एक्स' के साथ दिवाली फोटो?
आपको हमने ये तो बताया कि फेसबुक की पुरानी मेमोरीज यादगार लम्हों की तरह रीशेयर कर दी जाती हैं जो कई बार आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे होता है तो आपको बता दें कि हो सकता है कि आपने किसी 'स्पेशल सम्वन' के साथ दिवाली स्पेशल तस्वीरें शेयर की हों. अब अगर ये फोटोज आज दोबारा शेयर हो जाएं और वो स्पेशल सम्वन आपका एक्स बन चुका है, तो ये आपके लिए काफी चिंताजनक बात हो सकती है.
इस ट्रिक को फॉलो करके फोटो को छुपायें
अगर आप इस तरह की मेमोरीज को, या फिर टाइमलाइन पर आने वाली किसी भी फोटो को छुपाना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे पास आपके लिए एक आसान सी ट्रिक है. सबसे पहले अपने फोन पर फेसबुक का ऐप कॉलें, सबसे ऊपर, जहां आपका नाम और फोटो दिख रही हो, उसपर क्लिक करें और फिर स्क्रॉल करके 'फोटोज' के ऑप्शन को सिलेक करें.
टाइमलाइन पर नजर आने वाले जिस भी एलबम को आप छुपाना चाहते हैं, उसको सिलेक्ट करें और उसकी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर उसकी ऑडिएंस को चुन लें. यहां आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपकी तस्वीरें कौन देख सकता है और सबसे छुपाने के लिए 'ओन्ली मी' का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.