दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोगों का ठगों ने निकाला 'दिवाला', धोखाधड़ी से बचने के लिए तुरंत करें ये 10 काम
Advertisement
trendingNow11014934

दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोगों का ठगों ने निकाला 'दिवाला', धोखाधड़ी से बचने के लिए तुरंत करें ये 10 काम

अगर आप भी दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. फेस्टिव सीजन के दौरान साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधियों का पहला टारगेट अनजान लोग रहते हैं. बचने के लिए ये 10 बातें जरूर ध्यान में रखें...

दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोगों का ठगों ने निकाला 'दिवाला', धोखाधड़ी से बचने के लिए तुरंत करें ये 10 काम

नई दिल्ली. दिवाली सीजन शुरू हो चुका है और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्मार्टफोन और बाकी प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. Amazon, Flipkart, ShopClues और अन्य ई-कॉमर्स साइटें कुछ शानदार डील्स प्रदान करती हैं, लेकिन ग्राहक अक्सर गलत लिंक क्लिक कर देते हैं और ठगों का शिकार बन जाते हैं. कई वेबसाइटों ने स्मार्टफोन, टीवी, कंप्यूटर, कपड़े, फर्नीचर, घरेलू डिवाइस और अन्य सभी चीजों पर धमाकेदार ऑफर्स दिए हैं.

  1. फेस्टिव सीजन के दौरान साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं.
  2. साइबर अपराधियों का पहला टारगेट होते हैं अनजान लोग.
  3. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो ये 10 बातें ध्यान में रखें.

अनजान लोग बन रहे हैं शिकार

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले बैंक खाताधारकों को इस बारे में बेहद सतर्क रहना चाहिए कि वे कहां लॉगिन करते हैं और पेमेंट कैसे करते हैं, अन्यथा धोखेबाज उनके पैसे चुरा लेंगे. साइबर ठग का टारगेट अनजान लोग रहते हैं, जो ऑनलाइन स्कैम को समझ नहीं पाते और अपने पैसा खो देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कैसे ठगी से बचा जाए...

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सुरक्षित रहने के 10 टिप्स:

1. जब यूआरएल https:// से शुरू होता है तो हमेशा इंटरनेट पर खरीदारी करें.
2. सुरक्षा स्तर देखने के लिए अपने कर्सर को URL में लॉक आइकन पर क्लिक करें.
3. हमेशा Amazon, Flipkart, ShopClues, Pepperfry, और अन्य फेमस वेबसाइटों पर खरीदारी करें.
4. ध्यान रहे कि जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें, तो एंटी-वायरस और फायरवॉल सॉफ्टवेयर चालू रहे.
5. जब भी ऑनलाइन आपसे कोई जानकारी मांगे, तो उसको इग्नोर करें.
6. अजनबियों द्वारा सलाह दी गई ऐप्स को कभी भी इंस्टॉल न करें.
7. किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपको दिए गए लिंक पर कभी विश्वास न करें.
8. अपने अकाउंट का पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें.
9. अपनी निजी वित्तीय जानकारी वॉट्सएप या फेसबुक पर, यहां तक ​​कि परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर न करें.
10. अगर फ्री लंच या फिर शॉपिंग ट्रिप का ऑफर आए, तो सतर्क रहें. क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी करते समय मुफ्त लंच जैसी कोई चीज नहीं होती है.

Trending news