दिल लूटने आई Apple Watch की डिजाइन वाली Smartwatch! 2 हजार रुपये से कम में 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ पाएं इतना कुछ
Advertisement
trendingNow11211365

दिल लूटने आई Apple Watch की डिजाइन वाली Smartwatch! 2 हजार रुपये से कम में 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ पाएं इतना कुछ

Dizo Watch D Launch: 2 हजार रुपये से कम की कीमत वाली स्मार्टवॉच, Dizo Watch D लॉन्च हुई है, जिसमें आपको कम कीमत में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि Apple Watch की डिजाइन वाली इस वॉच में क्या खास है..

 

Photo Credit: Dizo

Dizo Watch D Launch in India Check Price and Specs: फिट रहने की कोशिश तो हम सभी करते हैं और इसके लिए कई सारे नए प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज का भी इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच, Dizo Watch D के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है और इसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. ये स्मार्टवॉच कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है और देखने में भी काफी स्टाइलिश है. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

लॉन्च हुई Apple Watch की डिजाइन वाली स्मार्टवॉच 

रियलमी (Realme) की टेकलाइफ ब्रांड डीजो (Dizo) ने एक नई स्मार्टवॉच, Dizo Watch D लॉन्च की है. इस स्मार्टवॉच की खासियत यही है कि ये कम कीमत में कमाल के फीचर्स से लैस है. हालांकि इसकी कीमत काफी कम है, लेकिन देखने में ये स्मार्टवॉच Apple Watch जैसी दिखती है. इसमें एक मेटल फ्रेम और कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास के साथ 22mm का सिलिकॉन स्ट्रैप दिया जा रहा है. इसका लुक बिल्कुल Apple Watch जैसा है. 

Dizo Watch D की बैटरी लाइफ 

वैसे तो Dizo Watch D के सभी फीचर्स कमाल के हैं लेकिन एक फीचर, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, वो इस स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ है. Dizo Watch D में आपको 350mAh की बैटरी दी जा रही है जिससे एक बार में फोन को चार्ज करके 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Dizo Watch D के बाकी फीचर्स 

डीजो (Dizo) की नई स्मार्टवॉच, Dizo Watch D में आपको 1.8-इंच का एलसीडी डिस्प्ले अर 550nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है. इस स्मार्टवॉच में आप 150 से ज्यादा वॉच फेस बदल सकते हैं और इन्हें पर्सनलाइज भी कर सकते हैं. ये डिवाइस 110 से ज्यादा इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को सपोर्ट करता है. Dizo Watch D से आप हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजेन मॉनिटर कर सकते हैं, स्लीप ट्रैक कर सकते हैं और ऐसे कई सारे फीचर्स यूज कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि Dizo Watch D को भारत में 2,999 रुपये पर लॉन्च किया जा रहा है लेकिन सीमित समय के लिए इसे 1,999 रुपये में लिया जा सकता है. इसकी सेल 14 जून को शुरू होगी. Dizo Watch D क्लैसिक ब्लैक, स्टील व्हाइट, कॉपर पिंक, डार्क ब्लू और ब्रॉन्ज ग्रीन रंगों में उपलब्ध होगी

Trending news