Elon Musk का वचन ही है शासन! 20 कर्मचारियों ने पीठ पीछे की बुराई तो बोले- You're Fired
Advertisement

Elon Musk का वचन ही है शासन! 20 कर्मचारियों ने पीठ पीछे की बुराई तो बोले- You're Fired

Twitter के मालिक बनने के बाद Elon Musk एक्शन में हैं. उन्होंने हजारों ट्विटर कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है. जिस हिसाब से मस्क फैसले ले रहे् है, उसको देखकर लगता है कि ट्विटर से कई कर्मचारियों की छंटनी होगी. एलन मस्क उन लोगों को भी जॉब से निकाल रहे हैं जो उनके फैसलों की आलोचना कर रहे हैं...

 

Elon Musk का वचन ही है शासन! 20 कर्मचारियों ने पीठ पीछे की बुराई तो बोले- You're Fired

Elon Musk ने ट्विटर से कम से कम 20 कर्मचारियों को निकाल दिया है जिन्होंने ट्विटर पर या आंतरिक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म स्लैक पर उनके कार्यों की आलोचना की थी. इसके अलावा कुछ लोगों को इसीलिए भी निकाल दिया क्योंकि उन्होंने आलोचना वाली पोस्ट को रीट्वीट कर दिया था. मस्क, जिन्होंने लगभग 3,800 फुल टाइम कर्मचारियों और 5,000 से अधिक कॉन्ट्रैक्टेड कर्मचारियों को निकाल दिया है, उन सब से छुटकारा पा रहे हैं जो उनकी आलोचना करने की हिम्मत करते हैं.

20 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को हटाया

प्लेटफॉर्म के केसी न्यूटन ने बर्खास्त किए गए लोगों की संख्या 20 बताया जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और तकनीकी लेखक गेर्गली ओरोज ने ट्वीट किया कि मस्क के खिलाफ आंतरिक रूप से बोलने के लिए लगभग 10 लोगों को निकाल दिया गया है. ओरोज ने ट्वीट किया, 'उन लोगों के लिए जो कहते हैं कि आलोचना निजी तौर पर की जानी चाहिए, मेरे पास पिछले 24 घंटों में कई ऐसे कर्मचारियों की रिपोर्ट है, जो आंतरिक स्लैक वाटरकूलर चैनल पर मस्क के ट्वीट की आलोचना कर रहे थे. दस लोग, जैसा कि मैंने सुना है.'

ट्वीट कर लिखा- You're Fired

न्यूटन ने पोस्ट किया, 'कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अब तक लगभग 20 लोगों को आलोचना करने के लिए निकाल दिया गया है.' मस्क ने पुष्टि की है कि उन्होंने एक ट्विटर कर्मचारी एरिक फ्रॉनहोफर को निकाल दिया जिसने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उन्हें सार्वजनिक रूप से गलत ठहराया था.

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि डेवलपर के ट्वीट के बाद मस्क शायद फ्रॉन्होफर को अपनी टीम में नहीं चाहते थे कि शायद मस्क को निजी तौर पर सवाल पूछना चाहिए, जिसके लिए ट्विटर के सीईओ ने जवाब दिया, उन्हें निकाल दिया गया है. मस्क की आलोचना को सिर्फ रिट्वीट करने वालों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, 'एलन ने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है जो प्रोटोकॉल के अनुसार ट्विटर और कंपनी के स्लैक पर उसकी आलोचना कर रहे थे.'

(इनपुट-आईएएनएस)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news