क्या आपको X पर दिख रहे हैं गंदे-गंदे Video? Elon Musk ने बता दिया रोकने का तरीका
Advertisement
trendingNow12310032

क्या आपको X पर दिख रहे हैं गंदे-गंदे Video? Elon Musk ने बता दिया रोकने का तरीका

Elon Musk की कंपनी X ने अपनी पोर्न पोलिसी को अपडेट किया है. अगर आप अपने फीड में एडल्ट कंटेंट देख रहे हैं और इसे नहीं देखना चाहते हैं, तो इसे रोकने का आसान तरीका है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.

 

क्या आपको X पर दिख रहे हैं गंदे-गंदे Video? Elon Musk ने बता दिया रोकने का तरीका

Elon Musk की कंपनी X ने हाल ही में अपने मंच पर adult content पोस्ट करने के नियमों को अपडेट किया है. नई नीति के अनुसार, कंपनी बच्चों और उन लोगों को इस तरह की कंटेंट से बचाएगी जो इसे नहीं देखना चाहते. अगर आप अपने फीड में एडल्ट कंटेंट देख रहे हैं और इसे नहीं देखना चाहते हैं, तो इसे रोकने का आसान तरीका है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.

मोबाइल ऐप में एडल्ट कंटेंट को कैसे छुपाएं या दिखाएं:

- सबसे पहले अपना मोबाइल ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें.
- फिर "सेटिंग्स और सपोर्ट" चुनें और उसके बाद 'सेटिंग्स और प्राइवेसी' पर जाएं.
- अब 'प्राइवेसी और सेफ्टी' चुनें और फिर 'आपको दिखने वाली कंटेंट' को चुनें.
- वहां आपको 'संवेदनशील मीडिया' का ऑप्शन मिलेगा. इसे चुनें.
- अब आप अपनी पसंद के अनुसार सेटिंग कर सकते हैं. आप 'चेतावनी दें' चुन सकते हैं या 'यह कभी न दिखाएं' चुन सकते हैं.
- 'चेतावनी दें' चुनने पर संवेदनशील सामग्री दिखने से पहले आपको एक चेतावनी मिलेगी.
- 'यह कभी न दिखाएं' चुनने पर एडल्ट कंटेंट बिल्कुल नहीं दिखाई देगी.

क्या है X की पोर्न पोलिसी?

नई नीति के मुताबिक, X पर यूजर्स 'आपसी सहमति से बनी और शेयर की गई एडल्ट कंटेंट को पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन इस तरह के कंटेंट को सही लेबल के साथ और बहुत ज्यादा दिखावा न करते हुए पोस्ट करना होगा.'

Trending news