एलन मस्क ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ऑप्टिमस इंसानों जैसी चाल से टहलता हुआ नजर आ रहा है. ऑप्टिमस को बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मस्क ने वीडियो के साथ लिखा, 'ऑप्टिमस के साथ टहलने जा रहा हूं.'
Trending Photos
एलन मस्क ने हाल ही में अपने रोबोट ऑप्टिमस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. पहले उन्होंने ऑप्टिमस को शर्ट फोल्ड करते हुए दिखाया था और अब उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ऑप्टिमस इंसानों जैसी चाल से टहलता हुआ नजर आ रहा है. ऑप्टिमस को बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मस्क ने वीडियो के साथ लिखा, 'ऑप्टिमस के साथ टहलने जा रहा हूं.'
वीडियो क्लिप में, रोबोट एक सीधी लाइन में चलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह एक ऐसी इमारत के अंदर चल रहा है जो किसी तरह के फैक्टरी जैसा दिखता है. रोबोट की चाल काफी सहज है. यह अपने पैरों को उठाता है और उन्हें जमीन पर रखता है जैसे कि यह एक इंसान हो.
Going for a walk with Optimus pic.twitter.com/6mLJCUp30F
— Elon Musk (@elonmusk) January 31, 2024
फोल्ड कर सकता है शर्ट
यह कोई पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने टेस्ला के नए ह्यूमनॉइड रोबोट के बारे में सबको चौंकाया है. दो हफ्ते पहले, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें टेस्ला रोबोट एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. क्लिप में, रोबोट को एक बाल्टी से एक काली टी-शर्ट उठाते हुए और उसे आसानी से फोल्ड करते हुए दिखाया गया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'ऑप्टिमस शर्ट फोल्ड करता है.'
Optimus folds a shirt pic.twitter.com/3F5o3jVLq1
— Elon Musk (@elonmusk) January 15, 2024
पहले भी कर चुके हैं ऑप्टिमस रोबोट का वीडियो
दिसंबर में, मस्क ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऑप्टिमस रोबोट की दूसरी पीढ़ी को इंसानों जैसे कार्य करते हुए देखा गया, जैसे अंडे हैंडल करना, वॉक करना और डांस करना. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में अपने ह्यूमनॉइड रोबोट का प्रोटोटाइप को पश किया. कहा जाता है कि ऑप्टिमस अपने टेस्ला कारों के ऑटोपायलट ड्राइवर सहायता सुविधाओं के साथ कुछ एआई सॉफ्टवेयर और सेंसर शेयर करता है.