अमेरिकी चुनाव के बीच चल रहा Elon Musk का हंटर, X ने कई कर्मचारियों को निकाला
Advertisement
trendingNow12497737

अमेरिकी चुनाव के बीच चल रहा Elon Musk का हंटर, X ने कई कर्मचारियों को निकाला

Elon Musk X Layoff: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के मालिक Elon Musk इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मस्क ने कथित तौर पर एक्स से कई कर्मचारियों की छंटनी की है. 

अमेरिकी चुनाव के बीच चल रहा Elon Musk का हंटर, X ने कई कर्मचारियों को निकाला

X Layoffs: अमेरिका में इन दिनों नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच कई कंपनियों से छंटनी की खबरें आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के मालिक Elon Musk इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मस्क ने कथित तौर पर एक्स से कई कर्मचारियों की छंटनी की है. 

कितने कर्मचारियों को निकाला?
द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों और कार्यस्थल मंच ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग से कर्मचारियों को निकाला गया है. रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है. छंटनी से दो महीने पहले कर्मचारियों से कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें.

एलन मस्क और एक्स की ओर से अभी तक इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है. हाल ही में मस्क ने कथित तौर पर अपने स्टॉक अनुदान के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था. हालांकि, इसमें एक शर्त थी. द वर्ज द्वारा देखे गए कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक प्राप्त करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी होगी.

यह भी पढ़ें - पहले Apple ने Intel से खरीदे चिप्स, क्या अब खरीदेगा पूरी कंपनी? समझें क्या है पूरा माजरा

मस्क ने 2022 खरीदा था में एक्स 
मस्क ने वर्ष 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था. कंपनी में 6 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. इससे कंपनी के कई विभाग प्रभावित हुए थे. कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. 

यह भी पढ़ें - iPhone के बाद इस देश में Ban हुआ Google का ये फोन, जानें कंपनियों के पीछे क्यों पड़ी सरकार

इस साल जनवरी में एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे. इनमें से 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू को रोकने के लिए काम करते थे.

(आईएएनएस)

Trending news