कहीं आपकी कार का म्यूजिक सिस्टम नकली तो नहीं? इस Trick से करें आसानी से पता
Advertisement
trendingNow11543267

कहीं आपकी कार का म्यूजिक सिस्टम नकली तो नहीं? इस Trick से करें आसानी से पता

बहुत सारे कार एक्सेसरीज डीलर नकली और नकली उत्पाद बेच रहे हैं. बता दें बेंगलरु के तीन बाजारों में रेड मारी गई, जहां पता चला कि चार कार आफ्टरमार्केट डीलर नकली जेबीएल और इन्फिनिटी प्रोडक्ट बेच रहे थे.

 

कहीं आपकी कार का म्यूजिक सिस्टम नकली तो नहीं? इस Trick से करें आसानी से पता

क्या आप भी अपनी कार में नया म्यूजिक सिस्टम फिट कराने का सोच रहे हैं? खरीदने से पहले सावधान रहें क्योंकि बहुत सारे कार एक्सेसरीज डीलर नकली और नकली उत्पाद बेच रहे हैं. इससे निपटने के लिए जेबीएल की मूल कंपनी हरमन भारत में नकली जेबीएल और इन्फिनिटी कार ऑडियो उत्पादों के निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बेचे जा रहे हैं नकली सामान

बता दें बेंगलरु के तीन बाजारों में रेड मारी गई, जहां पता चला कि चार कार आफ्टरमार्केट डीलर नकली जेबीएल और इन्फिनिटी प्रोडक्ट बेच रहे थे. हरमन की जांच टीम द्वारा 500 से अधिक नकली और उल्लंघन किए गए उत्पादों को जब्त किया गया था. टीम ने पाया कि जेबीएल डिजाइन में JBZ लिखा था और वो जेबीएल की कंपनी बताकर बेच रहे थे. अपराधियों को कंपनी अदालत तक खींचकर ले जा रही है. 

हरमन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लाइफस्टाइल विक्रम खेर ने कहा, 'लोगों तक सही और ओरिजनल माल पहुंचे, यह सबसे महत्वपूर्ण है. हम लोगों तक शानदार ऑडियो पहुंचाने के लिए काफी महनत करते हैं. हम अपने ग्राहकों को गुमराह करने की कोशिश करने वाले किसी भी अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हैं. साथ ही सलाह देते हैं कि केवल अधिकृत डीलरों से ही हार्मन प्रोडक्ट खरीदें.'

कंपनी ने पिछले साल यानी 2022 में भी इसी तरह की रेड की थी. जहां दिल्ली में कई कार एक्सेसरीज़ की दुकानों और मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स से जेबीएल और इन्फिनिटी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक जब्त किए गए. यही नहीं अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई. 

ऐसे करें असली-नकली की पहचान

जब भी आप म्यूजिक सिस्टम को लेने जाएं तो कॉस्मेटिक विवरणों पर ध्यान दें, पैकेजिंग और लोगो प्लेसमेंट/रंग का निरीक्षण करें. देखें लोकल प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऑनलाइन देखें और डिजाइन मैच करें. अधिकृत रिटेलर/डीलर से ही खरीदें.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news