WhatsApp पर किसके साथ करते हैं सबसे ज्यादा चैट्स, ऐसे करें मालूम
Advertisement
trendingNow1751882

WhatsApp पर किसके साथ करते हैं सबसे ज्यादा चैट्स, ऐसे करें मालूम

क्या आप जानते हैं कि इस प्लेटफॉर्म (platform) पर आप सबसे ज्यादा किससे चैट (chat) करते हैं, नहीं तो आप कुछ ऐप्स (Apps)को ट्राई कर सकते हैं. इससे आपको पता चल आएगा कि आपका समय वाट्सऐप पर सबसे ज्यादा किसके साथ बीतता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

वाट्सऐप (WhatsApp) आज हम में से कईयों के दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है. यह बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (messaging app) है. इसकी मदद से अपने दोस्तों, परिवार के अलावा अन्य के साथ टेक्स्ट मैसेज, पिक्चर, वीडियोज आदि शेयर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्लेटफॉर्म (platform) पर आप सबसे ज्यादा किससे चैट (chat) करते हैं, नहीं तो आप कुछ ऐप्स (Apps)को ट्राई कर सकते हैं. इससे आपको पता चल आएगा कि आपका समय वाट्सऐप पर सबसे ज्यादा किसके साथ बीतता है...

  1. वाट्सऐप पर किसके साथ करते हैं ज्यादा चैट्स
  2. वाट्सऐप एक्टिविटीज को कर सकते हैं मैनेज
  3. इसमें ऐप्स की ले सकते हैं मदद
  4.  

वास्टेट वाट्सऐप ट्रैकर (WaStat – WhatsApp tracker)
यह वाट्सऐप ट्रैकर ऐप है. यह आपको वाट्सऐप (WhatsApp) पर बिताए गए समय को मैनेज करने में मदद करता है.  वास्टेट (WaStat) ऐप पर आप अपनी वाट्सऐप की एक्टिविटी को क्लॉक क्यू में देख पाएंगे. यहां पर आप पिछले 30 दिनों के आंकड़ों का एनालिसिस भी कर सकते हैं. अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो यहां पर आप टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए कॉग आइकन (cog icon) पर क्लिक कर इसमें किसी भी कॉन्टैक्ट को जोड़ सकते हैं, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं. वैसे, इसमें आप अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट को ही जोड़ सकते हैं. अब जब आप उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करेंगे, तो आपको उस व्यक्ति की साथ चैट एक्टिविटीज को क्लॉक व्यू (clock view) में देख पाएंगे. इतना ही नहीं, जैसे वह क्यक्ति ऑनलाइन आएगा, आपको नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा. इससे आपको ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय को मैनेज करने में भी मदद मिल सकती है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.  
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.peanutbutter.wastat

वाट्सएजेंट (WhatsAgent)
यह एक ऑनलाइन ट्रैकर (online tracker) और ऑनलाइन नोटिफायर ( online notifier) ऐप है.  नाम के हिसाब से ही यह आपके लिए वाट्सऐप पर एक असिस्टेंट की भूमिका निभाता है. यहां पर ट्रैकिंग एक्टिविटीज जैसे कि लास्ट सीन (last seen) के अलावा, जैसे कि कोई कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आता है, यह आपको तुरंत इसके बारे में सूचित करेगा. यह ऐप आपके सभी कॉन्टैक्ट को 24 ×7 ट्रैक करता करता है. यदि आप कुछ खास कॉन्टैक्ट को ट्रैक करना चाहते हैं, तो ऐप आपके लिए यह कार्य भी करेगा. इसके बाद जैसे ही वह व्यक्ति ऑनलाइन आएगा, आपको तुरंत उसकी सूचना मिलेगी और उस कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन / ऑफलाइन होने के अंतराल को भी ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा, यह डाटा को एनालाइज करने के लिए एक्सेल शीट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है. यह ऐप कुछ प्रीमियम फीचर्स (premium features) के साथ भी आता है, जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dartima.childonline

Trending news