Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आपका फोन भी स्लो काम करने लगा है और आपको लगता है कि इसमें वायरस है तो इसका पता लगाने में आपको निश्चित ही समस्या आती होगी. वैसे तो कई ऐप्स हैं जो फोन को वायरस फ्री करने के नाम पर स्कैन करते हैं और 100% सेफ दिखा देते हैं. लेकिन उसके बाद भी फोन को चलाने में समस्या आती है. तो हमने आपकी समस्या का जवाब ढूंढ़ लिया है कि आखिर वायरस का कैसे पता लगाएं.
फोन के वायरस की पहचान जल्दी ही कर लेनी चाहिए और वायरस को हटा देना चाहिए नहीं तो ये वायरस आपका काफी नुकसान कर सकते हैं. कई वायरस तो ऐसे भी होते हैं, जो आपके फोन में किसी ऐप या मैसेज के जरिए आ जाते हैं और आपको पता तक नहीं चलता. लेकिन ऐसे वायरस आपका डाटा भी चुरा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आप फेसबुक चलाना छोड़ दें तो आपके डाटा का क्या होगा?
आज के समय में हैकर्स काफी सातिरता से काम करने लगे हैं. वे वायरस के जरिए यूजर्स के सिस्टम व एकाउंट को हैक कर लेते हैं. इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि किसी ऐप को डाउनलोड करते टाइम सावधानी बरतें. कोई भी थर्ड पार्टी ऐप अपने फोन में न रखें, साथ ही इन ऐप को कई प्लेटफॉर्म पर चेक कर लेना चाहिए, जब अच्छी तरह से आप इनसे संतुष्ट हो जाएं तभी इन्हे इंस्टॉल करें. आपको ऐसे किसी भी फर्जी ऐप से बचने के लिए ध्यान रखना चाहिए कि Google Play Store या App Store जैसे प्लेटफॉर्म से ही ऐप डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें: Amazon सेल का आखिरी दिन, इन फोन्स पर मिल रही भारी छूट
LIVE TV