जल्द हीं Flipkart की बिग सेविंग डे सेल शुरू होने वाली है. इस दिन से आप सस्ते सामानों का मजा उठा पाएंगे. आइए जानते हैं क्या होगा इस सेल में खास.
Trending Photos
Flipkart Big Saving Day Sale: Flipkart की बिग सेविंग डे 25 जुलाई से शुरू हो रही है. यह सेल 29 जुलाई तक चलेगी. सेल में स्मॉर्टफोन पर धुंधाधार डिस्काउंट मिलेंगे. Flipkart’s Plus मेंबर के लिए सेल एक दिन पहले शुरु हो जाएगी. फ्लिपकार्ट ने कई चीजों पर छूट की अच्छी पेशकश की है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अभी तक उन सभी डील्स और ऑफर्स का खुलासा नहीं किया है जो आने वाले दिनों में सामने आने की संभावना है. ICICI बैंक के ग्राहक अतिरिक्त 10% तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं.
Poco X3
Poco X3 प्लस जिसकी वर्तमान में कीमत 23,999 रुपये हैं. यह सेल के दौरान 17,249 (आईसीआईसीआई बैंक ऑफर सहित) रुपये में उपलब्ध होगा. Poco X3 प्लस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ रियर क्वाड कैमरा सेटअप है.
Apple iPhone 12
Apple iPhone 12 जिसकी कीमत 77,900 रुपये हैं. उसकी कीमत में कटौती की गई है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अभी तक सटीक छूट राशि का खुलासा नहीं किया है. आने वाले दिनों में डिस्काउंट कीमत का खुलासा होने की उम्मीद है. iPhone 12 6.1 इंच के सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और यह Apple के A14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. साथ ही Apple के iPhone 12 मिनी पर सेल के दौरान डिस्काउंट मिलेगा.
Xiaomi Mi 11
Xiaomi का Mi 11 लाइट जिसकी कीमत वर्तमान में 23,999 रुपये में उपलब्ध होगा. छूट के साथ यह 20,499 (बैंक ऑफर सहित) रुपये में मिलेगा. यह एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा भी है.
ये भी पढ़ें, WhatsApp पर रहता है चैट खोने का डर? इस Trick से काम हो जाएगा आसान
Infinix Note 10 Pro
नए लॉन्च में, Infinix Note 10 Pro 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज से लैस है. यह मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है.
Samsung F62
इस Samsung Mobile में 6.70 इंच (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में ऑक्टा कोर Samsung Exynos 9825 SoC प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल चौथा कैमरा सेंसर है. Samsung F62 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है. सेल के दौरान फोन की कीमत में भी कटौती होगी.