फ्लिपकार्ट (Flipkart) समय-समय पर कई सारे आकर्षक ऑफर्स और डील्स केर आता रहता है. आज हम ऐप्पल (Apple) के iPhone 12 Mini पर मिलने वाले ऑफर की बात कर रहे हैं जिससे आप 60 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन को 32 हजार रुपये से कम में अपने घर लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..
Trending Photos
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट (Flipkart) ये अच्छे से जानता है कि उसके यूजर्स को किस तरह खुश किया जा सकता है. हमेशा की तरह, इस समय भी फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट्स और डील्स मिल रही हैं, जिनका आपको तुरंत फायदा उठाना चाहिए. आज हम फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली iPhone 12 Mini की डील की बात कर रहे हैं क्योंकि इस डील के जरिए आप ऐप्पल के इस कमाल के फोन को 32 हजार रुपये से भी कम में अपने नाम कर सकते हैं..
हम इस समय iPhone 12 Mini के 64GB वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं. 59,900 रुपये की कीमत वाले इस iPhone पर आपको 16% की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 49,999 रुपये हो गई है. इस फोन को खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% यानी 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इससे फोन की कीमत कम होकर 47,499 रुपये हो जाएगी.
अभी तक की जानकारी के हिसाब से iPhone 12 Mini को आप 59,900 रुपये की जगह 47,499 रुपये में खरीद सकते हैं यानी आपको 12,401 रुपये की छूट मिल रही है. इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है यानी अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस फोन को खरीदने पर आपको 15,850 रुपये तक की छूट और मिल सकती है. अगर आपको इस ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप इस iPhone 12 Mini को केवल 31,649 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस डील में iPhone 12 Mini के 64GB वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं. A14 बायोनिक चिप पर काम करने वाले इस iPhone में आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं. साथ ही, सेल्फी खींचने और वीडियो बनाने के लिए इसमें एक 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. 5G सेवाओं को सपोर्ट करने वाला ऐप्पल का यह iPhone 5.4-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है और यह एक डुअल सिम फोन है. ब्रांड इस फोन के लिए एक साल की वॉरन्टी भी देता है.
इस तरह के तमाम ऑफर्स का फायदा आप फ्लिपकार्ट से उठा सकते हैं. अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स चेक करने के लिए या तो फ्लिपकार्ट का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें या फिर फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.