फ्लिपकार्ट ऑडियो : म्यूजिक सुनने के हैं शौकीन तो, हम लेकर आए हैं ऑडियो वियरेबल्स के तगड़े ऑप्शंस
Advertisement
trendingNow12264968

फ्लिपकार्ट ऑडियो : म्यूजिक सुनने के हैं शौकीन तो, हम लेकर आए हैं ऑडियो वियरेबल्स के तगड़े ऑप्शंस

Flipkart Audio: चाहे आप म्यूजिक के शौकीन हों जो अपने लिए प्रीमियम साउंड की तलाश में रहते हैं, या फिर आप गेमर हैं या फिर हर दिन इस्तेमाल करने के लिए टिकाऊ ईयरबड्स चाहते हों, फ्लिपकार्ट पर ऐसे तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं जो आपके लिए काफी काम के हो सकते हैं.

फ्लिपकार्ट ऑडियो :  म्यूजिक सुनने के हैं शौकीन तो, हम लेकर आए हैं ऑडियो वियरेबल्स के तगड़े ऑप्शंस

 Flipkart Audio: ऑडियो की लगातार बदलती दुनिया में आपकी ज़रूरतों से मेल खाने वाला सटीक डिवाइस तलाशना किसी चुनौती से कम नहीं है. चाहे आप म्यूजिक के शौकीन हों जो अपने लिए प्रीमियम साउंड की तलाश में रहते हैं, या फिर आप गेमर हैं या फिर हर दिन इस्तेमाल करने के लिए टिकाऊ ईयरबड्स चाहते हों, फ्लिपकार्ट पर ऐसे तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं जो आपके लिए काफी काम के हो सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर टॉप ब्रैंड्स के ऑडियो प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज है जो बेहद किफायती कीमतों पर और आकर्षक ऑफरों के साथ मिलते हैं जिसमें नो-कॉस्ट ईएमआई और लुभावने ऑफर शामिल हैं. आज हम आपके लिए खास तौर पर तैयार किया गया कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपके बजट और जरूरत दोनों को पूरा करते हैं. 

रियलमी एयर 5, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2, सीएमएफ बाई नथिंग बड्स

अगर आप संगीत में डूब जाना चाहते हैं या कॉल के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, ऐसे में रियलमी एयर5, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2, और सीएमएफ बाई नथिंग बड्स आपके लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इनमें जबरदस्त नॉइज़ कैंसिलेशन टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल आसपास के शोर को खत्म करने के लिए किया गया है. हालांकि, ये सभी प्रोडक्ट आसपास के शोर को खत्म करने के लिए इस्तेमाल की गई नॉइज़ कैंसिलेशन टैक्नोलॉजी की तारीफ करते हैं, लेकिन 50 डीबी के साथ रियलमी एयर 5 इस मामले में सबसे आगे है. इसके बाद 42 डीबी के साथ सीएमएफ बाई नथिंग बड्स और 25 डीबी के साथ वनप्लस नॉर्ड बड्स का नंबर आता है. बैटरी के मामले में भी आपको कोई निराशा नहीं होगी. रियलमी एयर 5 की बैटरी 38 घंटों तक चलती है, सीएमएफ बाई नथिंग बड्स 35.5 घंटे और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2, 36 घंटे तक काम करता है. इसके अलावा, रियलमी एयर 5 में इमर्सिव ऑडियो के एक्स्ट्रा डोज़ के लिए डॉल्बी एटमॉस का भी इस्तेमाल किया गया है. इन सभी ईयरबड्स में सुनने का आनंददायक अनुभव लेने के लिए टेक और साउंड इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है जिससे संगीत प्रेमियों को सुकून मिलता है.

कीमत 

रियलमी एयर 5 को फ्लिपकार्ट पर 2,999 रुपये में, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को 2,499 रुपये में जबकि सीएमएफ बाई नथिंग बड्स 42 डीबी ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

बोट एयरडोप्स 200 प्लस और बोल्ट Z40 प्रो
 
बोट एयरडोप्स 200 प्लस और बोल्ट Z40 प्रो के साथ बिना रुके मनोरंजन का आनंद लें. 100 घंटों तक प्लेबैक करने की सुविधा के साथ आने वाले ये प्रोडक्ट गेमिंग मैराथन सत्रों, मूवी बिंज वॉच या कभी न खत्म होने वाली प्लेलिस्ट के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. एयरडोप्स 200 प्लस गेमर्स के लिए बहुत काम की चीज़ है जो इमर्सिव और सिंक्ड ऑडियो के लिए बीस्ट मोड के साथ आता है और सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 60 मिनट तक चलता है. अगर आपको बिल्कुल स्पष्ट सुनाई देने वाली कॉल के लिए ईयरबड्स चाहिए तो बोल्ट Z40 प्रो आपके लिए सबसे अच्छे हैं. बेहतर नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए इसमें क्वॉड माइक के साथ-साथ ज़ेन टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, वहीं यूएसबी-सी चार्जिंग की वजह से सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इसे 120 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

कीमत 

बोट एयरडोप्स 200 प्लस, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में और बोल्ट Z40 प्रो 1,399 रुपये में उपलब्ध हैं.

मोटो बड्स+ और नथिंग ईयर

ऑडियो प्रोडक्ट का शौक रखने वाले लोगों के लिए बेहतरीन साउंड क्वालिटी की खोज मोटो बड्स+ और नथिंग ईयर 24-बिट हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो विद एलडीएसी एंड एलएचडीसी पर खत्म होती है जिन्हें इन प्रोडक्ट में ऑडियो सुनने का बेहतरीन अनुभव मिलता है. बोस द्वारा तैयार किए गए मोटो बड्स+ में बेहतरीन साउंड के लिए डुअल डायनमिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि नथिंग ईयर शानदार स्पष्टता के लिए प्रीमियम सेरेमिक ड्राइवर के साथ आते हैं. आसपास के शोर को कम करने के लिए दोनों में ही ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन की सुविधा है. इनमें मोटो बड्स+  की तीव्रता 46 डीबी और नथिंग ईयर की तीव्रता 45 डीबी है. इसके अलावा, मोटो बड्स+ में 3डी ऑडियो के लिए इमर्सिव डॉल्बी हेड ट्रैकिंग की सुविधा है, जबकि नथिंग ईयर, स्पेशल साउंड प्रोफाइल के साथ ऑडियो सुनने के आपके अनुभव को आपकी ज़रूरत के हिसाब से ढाल देता है. इन दोनों में से आपकी पसंद कोई भी हो, यह तो पक्का है कि ऑडियो सुनने का आपका अनुभव बेहतर होने वाला है.

कीमत 

मोटो बड्स+, फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये और नथिंग ईयर 11,999 रुपये में उपलब्ध है.

बोट इममॉर्टल 131 बनाम बोल्ट एस्ट्रा
 
बोट इममॉर्टल 131 और बोल्ट एस्ट्रा के साथ गेमर्स, ऑडियो लैग की समस्या को मात दे सकेंगे और बिना किसी परेशानी के गेमप्ले उपलब्ध कराने वाले लो-लेटेंसी ईयरबड्स के साथ मुकाबले में आगे निकल सकेंगे. बोट इममॉर्टल 131, 40 एमएस की अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ काम करते हैं जिससे बीस्ट मोड में आपके ऐक्शन और ऑडियो में सटीक तालमेल रहता है. इसके अलावा, 40 घंटों के प्लेटाइम के साथ लगातार गेम खेलते रहने में कोई मुश्किल नहीं होती है और फटाफट चार्ज करने की सुविधा के साथ सिर्फ 10 मिनट में 60 मिनट तक और खेलने का मौका मिलता है. बोल्ट एस्ट्रा में 45 एमएस अल्ट्रा-लो लेटेंसी का अनुभव है. इसके साथ ही पावरफुल बेस के लिए बूमएक्स टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके दम पर बेहतरीन ऑडियो का आनंद लिया जा सकता है. आपकी बातचीत बिना किसी परेशानी के हो सके, इसके लिए इसमें ज़ेन क्वाड माइक ईएनसी और बहुत तेज़ी से चार्ज करने की सुविधा भी है. इसे 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

कीमत 

बोट इममॉर्टल 131 फ्लिपकार्ट पर 1,499 रुपये और बोल्ट एस्ट्रा 1,499 रुपये में उपलब्ध हैं.

Trending news