स्मार्टफोन की ओवरहीटिंग को ना करें हल्के में लेने की भूल, काटते रहेंगे सर्विस सेंटर के चक्कर!
Advertisement
trendingNow12062835

स्मार्टफोन की ओवरहीटिंग को ना करें हल्के में लेने की भूल, काटते रहेंगे सर्विस सेंटर के चक्कर!

Smartphone Overheating: स्मार्टफोन ओवरहीटिंग को नजरअंदाज करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है, अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इसकी वजह से सर्विस सेंटर के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.  

स्मार्टफोन की ओवरहीटिंग को ना करें हल्के में लेने की भूल, काटते रहेंगे सर्विस सेंटर के चक्कर!

Smartphone Overheating: कुछ लोगों के स्मार्टफोन में लगातार ओवरहीटिंग की समस्या आती रहती है. ज्यादातर लोग इसे हल्के में ही लेते हैं, हालांकि इस समस्या को नजरअंदाज करना आपके फोन को बुरी तरह से डैमेज कर सकता है. अगर आपके फोन में हीटिंग से जुड़ी हुई ये समस्या देखने को मिल रही है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसे नजरअंदाज क्यों नहीं करना चाहिए. हर स्मार्टफोन यूजर को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए.

स्मार्टफोन ओवरहीटिंग से हो जाती हैं ये समस्याएं 

ओवरहीटिंग आपके स्मार्टफोन के लिए नुकसानदायक हो सकती है. यह आपके फोन के बैटरी, प्रोसेसर और अन्य कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकती है. यदि आपके फोन का तापमान अधिक होता है, तो इससे ये नुकसान हो सकते हैं:

बैटरी तुरंत होती खत्म: जब आपका फोन अधिक गर्म होता है, तो इससे बैटरी के लाइफ स्पैन को कम हो सकता है और अधिक गर्म होने से बैटरी तुरंत खत्म हो सकती है.

सिस्टम क्रैश: जब आपका फोन अधिक गर्म होता है, तो इससे सिस्टम क्रैश होने का खतरा होता है. इससे आपके फोन के सारे डेटा को खोने का खतरा होता है.

प्रोसेसर और अन्य कंपोनेंट्स को नुकसान: जब आपका फोन अधिक गर्म होता है, तो इससे आपके फोन के प्रोसेसर और अन्य कंपोनेंट्स को नुकसान हो सकता है. जब प्रोसेसर ज्यादा गर्म होता है, तो इससे उसकी काम करने की क्षमता कम हो सकती है और फोन धीमा हो सकता है.

स्क्रीन का नुकसान: एक अधिक गर्म फोन स्क्रीन के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. इससे स्क्रीन के पिक्सल खराब हो सकते हैं और स्क्रीन लाइफ स्पैन कम हो सकता है.

वारंटी होगी खत्म: जब आपका फोन अधिक गर्म होता है, तो इससे आपके फोन की वारंटी की अवधि कम हो सकती है. यह इसलिए होता है क्योंकि जब फोन अधिक गर्म होता है, तो इससे फोन के कंपोनेंट्स में नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है.

Trending news