Facebook Down: मेटा समर्थित प्लेटफॉर्म्स थ्रेड, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होते ही यूजर्स का गुस्सा फुट पड़ा है और लोग जमकर X पर प्रतिक्रया दे रहे हैं.
Trending Photos
Facebook Down: Instagram और facebook अचानक डाउन हो गये है, दुनियाभर के इंस्टाग्राम-फ़ेसबुक यूजर्स प्रभावित भारत में भी इस असर - अचानक 8:30 के आसपास तकनीकी कारण - जिसके चलते कई यूजर्स मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे थे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें यूजर्स को login में समस्या हो रही है app भी सही से refresh नहीं कर रही है. App अपने आप log out कर रही है। डाउन डिटेक्टर पर पूरे भारत से लोगों ने इस डाउन की रिपोर्ट दर्ज की है. थ्रेड में भी समस्या आ रही है. यूजर्स को रिफ्रेश और लॉगिन करने में इतनी परेशानी आने के बाद लोग X पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
स्टैन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि मैं अपने फेसबुक अकाउंट तक नहीं पहुंच पा रहा हूं क्योंकि कोड्स मेरे ईमेल और फोन में नहीं पहुंच पा रहे हैं. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है.
कैरेन लो नाम की एक महिला ने भी इसी तरह की समस्या पेश आने की बात कही है और वो एक्स प्लेटफॉर्म पर मदद मांग रही है.
डेविड नाम के एक यूजर ने कहा कि एकदम यही समस्या मेरे साथ भी हुई 5 मार्च 2024 को मेरे सभी अकाउंट से मैं लॉगआउट हो गया. और कोई भी व्हाट्सएप कोड मेरे फोन में नहीं आ पा रहा है. यह पहले काम कर रहा था.
सेलेलिया नाम की महिला यूजर ने कहा कि उसके साथ भी यही समस्या आ रही है और सपोर्ट सर्विस भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. कौन मेरी मदद करेगा.