Smart LED TV: इस LED टीवी में ग्राहकों को Prime Video और Youtube का सपोर्ट मिल जाता है, इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों को 20 W का साउंड आउटपुट मिलता है जो जोरदार एक्सपीरियंस देता है.
Trending Photos
Smart LED TV: अगर आप लंबे समय से अपने घर का पुराना टीवी अपडेट करना चाहते हैं और उसकी जगह पर एक 32 इंच का नया धमाकेदार एलइडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास एक तगड़ा ऑफर है क्योंकि फ्लिपकार्ट 32 इंच के स्मार्ट एलईडी टीवी पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रहा है और आप अगर इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो इस समय खरीदारी करना आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा.
कौन सा है ये स्मार्ट एलईडी टीवी
अगर बात करें इस स्मार्ट एलईडी टीवी की तो इसका नाम Infinix Y1 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2022 Edition है. इस स्मार्ट एलईडी टीवी में काफी सारी खूबियां हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बात करें खासियत की तो इस स्मार्ट एलइडी टीवी का डिस्प्ले साइज 32 इंच का है और यह एक लाइनेक्स टीवी है जो साल 2022 का एडिशन है.
इस स्मार्ट एलइडी टीवी में आपको यूट्यूब के साथ बहुत सारे प्रीलोडेड ऐप्स मिल जाता है. इतना ही नहीं स्मार्ट एलइडी टीवी में आपको 20 वाट का साउंड आउटपुट मिल जाता है जो आपको धमाकेदार म्यूजिक और ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. आपको बता दें कि इस स्मार्ट एलइडी टीवी में आपको 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है. कुल मिलाकर यह स्मार्ट एलइडी टीवी बेहद जोरदार है जो आपके घर पर ही सिनेमा का बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी.