करोड़ रुपये का है हथेली के साइज का ये Helicopter ड्रोन, भारतीय सेना करती है इसका इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12057834

करोड़ रुपये का है हथेली के साइज का ये Helicopter ड्रोन, भारतीय सेना करती है इसका इस्तेमाल

Helicopter Drone: इस हेलीकॉप्टर ड्रोन को नॉर्वे में स्थित Prox Dynamics नाम की कंपनी ने तैयार किया है. ये 10 सेमी लम्बा और 2.5 सेमी चौड़ा है और तकरीबन आपकी मुट्ठी के साइज का होता है. इसे लगातार 20 मिनट उड़ाया जा सकता है.

करोड़ रुपये का है हथेली के साइज का ये Helicopter ड्रोन, भारतीय सेना करती है इसका इस्तेमाल

Helicopter Drone: आजकल आप 1000 रुपये की शुरुआती कीमत में ड्रोन खरीद सकते हैं जो रिमोट कंट्रोल से संचालित होते हैं. इन ड्रोन्स का इस्तेमाल कई तरह के कामों में किया जाता है. अगर आप प्रोफेशनल ड्रोन खरीदते हैं जिसमें वीडियो शूटिंग के लिए कैमरा भी इस्तेमाल होता है तो आपको इसके लिए तकरीबन 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. अगर आपको ये कीमत ज्यादा लग रही है तो बता दें कि भारतीय सेना के पास एक ऐसा ड्रोन है जो जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ रुपये है. अगर आप इस ड्रोन के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

कौन सा है ये मिनी ड्रोन 

ये ड्रोन इतना छोटा है कि इसका साइज और आपकी मुट्ठी का साइज तकरीबन एक जैसा ही होता है. आज हम आपको इस खास ड्रोन के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही हम ये भी आपको बताएंगे कि आखिर ये क्यों अन्य ड्रोन्स से अलग है. दरअसल हम जिस ड्रोन कैमरे की बात कर रहे हैं वो एक पॉकेट साइज हेलीकॉप्टर है जिसका नाम PD-100 Black Hornet है. ये देखने में काफी छोटा होता है लेकिन जब बात आती है अपना काम करने की तो ये इसे बखूबी अंजाम देता है. 

इस हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी करने का काम किया जाता है, ये उन इलाकों में पहुंच सकता है जहां पर इंसान भी नहीं जा सकते. मुश्किल वेदर कंडीशंस में भी ये बेहतरीन तरीके से काम करता है. इसका काम निगरानी करना है जिसमें ये माहिर है. हालांकि ये ड्रोन हेलीकॉप्टर आम लोगों की पहुंच से बाहर है. 

क्या है खासियत 

PD-100 Black Hornet ड्रोन को बेहद हे संवेदनशील इलाखों की निगरानी करने साथ ही खूफिया मिशन्स में किया जाता है. कई देशों की सेनाएं भी इसका इस्तेमाल कर रही हैं. इस ड्रोन का इस्तेमाल रिमोट से किया जाता है, चूंकि रिमोट में एक डिस्प्ले भी होता है ऐसे में इसे कंट्रोल करने वाला व्यक्ति लाइव फुटेज देख सकता है जो ड्रोन के कैमरे से भेजी जाती है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को बचाने के लिए चलाए जाने वाले खोजी मिशन्स में भी इसका इस्तेमाल सम्भव है. 

आपको बता दें कि इस हेलीकॉप्टर ड्रोन को नॉर्वे में स्थित Prox Dynamics नाम की कंपनी ने तैयार किया है. ये 10 सेमी लम्बा और 2.5 सेमी चौड़ा है और तकरीबन आपकी मुट्ठी के साइज का होता है. इसे लगातार 20 मिनट उड़ाया जा सकता है, इसमें तीन कैमरे होते हैं. इस ड्रोन हेलीकॉप्टर की टॉप स्पीड 13 मील प्रति घंटे (21 किमी / घंटा) है. इसे खरीदने के लिए आपके पास तकरीबन 1 करोड़ रुपये होने चाहिए. भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, नॉर्वे, नीदरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, पोलैंड और न्यूजीलैंड के सशस्त्र बल इस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

TAGS

Trending news