RAPZ ने 699 रुपये में उतारा पोर्टेबल पावर बैंक Fuel Buddy, 10000 mAH की बैटरी से है लैस
Advertisement
trendingNow12118292

RAPZ ने 699 रुपये में उतारा पोर्टेबल पावर बैंक Fuel Buddy, 10000 mAH की बैटरी से है लैस

Power Bank: अगर आप लगातार सफर करते रहते हैं तो ये आपके बड़े काम आ सकता है. इसे रेगुलर ट्रैवेल करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इसका डिजाइन भी पोर्टेबल रखा गया है. 

RAPZ ने 699 रुपये में उतारा पोर्टेबल पावर बैंक Fuel Buddy, 10000 mAH की बैटरी से है लैस

Power Bank: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड RAPZ ने मार्केट में अपना फ्यूल बडी 10x पावर बैंक लॉन्च कर दिया है जिसमें प्रभावशाली 10000mAH क्षमता की बैटरी ऑफर की गई है. इस बैटरी के इस्तेमाल से आप अपनी इंस्टेंट पावर नीड्स को पूरा कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत महज 699 रुपये रखी है. इस किफायती प्राइज पॉइंट पर लॉन्च होने की वजह से ग्राहकों के बीच ये तेजी से पॉपुलर हो सकता है. 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

अगर आप लगातार सफर करते रहते हैं तो ये आपके बड़े काम आ सकता है. इसे रेगुलर ट्रैवेल करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इसका डिजाइन भी पोर्टेबल रखा गया है. फ्यूल बडी 10x पावर बैंक चलते-फिरते आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकता है. ये एक कॉम्पैक्ट लेकिन शक्तिशाली डिवाइस है. इसे महज 0.7 इंच मोटाई और मात्र 1.08 पाउंड वजन के साथ लॉन्च किया गया है जिससे इसे अपने साथ लेकर ट्रैवेल करना आसान हो जाता है. इस पोर्टेबल पावरहाउस को आसानी से बैकपैक या सामान में रखा जा सकता है.

फ्यूल बडी 10x पावर बैंक की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:

वर्सेटाइल कम्पैटिबिलिटी: इस पावर बैंक के इस्तेमाल से टैबलेट, स्मार्टवॉच और वायरलेस इयरफ़ोन सहित तमाम डिवाइसेज को चार्ज किआ जा सकता है. इसकी वर्सेटाइल कम्पैटिबिलिटी ही इसे बेहद यूनीक और यूजफुल प्रोडक्ट बनाती है. फ्यूल बडी 10x यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स अपने सभी गैजेट्स को आसानी से पावर दे सकें. इंट्यूटिव डिजिटल डिस्प्ले: इनबिल्ट डिजिटल डिस्प्ले बैटरी की स्थिति, चार्जिंग पावर और शेष चार्जिंग समय पर रियाल टाइम अपडेट प्रदान करता है, जिससे यूजर्स को एक नज़र में सभी जरूरी जानकारियां मिल जाती हैं. 

मल्टी-डिवाइस चार्जिंग: दो इनपुट और चार आउटलेट की सुविधा के साथ, फ्यूल बडी 10x यूजर्स को एक साथ चार डिवाइस तक चार्ज करने की अनुमति देता है, जिससे चार्जिंग आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की परेशानी खत्म हो जाती है.

Trending news