आज से शुरू हुई Redmi 13C की सेल, जानें कैसा है 90Hz के डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन
Advertisement
trendingNow12006863

आज से शुरू हुई Redmi 13C की सेल, जानें कैसा है 90Hz के डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन

Redmi 13C Sale: Redmi 13C 4G वेरिएंट आज Amazon, Mi.com और Xiaomi Retail पर सेल के लिए आ जाएगा, स्मार्टफोन में हीलियो G85 चिपसेट के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. 

आज से शुरू हुई Redmi 13C की सेल, जानें कैसा है 90Hz के डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन

Redmi 13C Sale: Mediatek Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित नया Redmi 13C 4G स्मार्टफोन आज से सेल पर उतारा जा रहा है. कीमत की बात की जाए तो ग्राहक इसे ₹10,000 से कम में खरीद सकते हैं. ये एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने एक स्टाइलिश डिजाइन ऑफर किया है साथ ही इसमें एक बड़ी बैटरी लगाई गई है. 

Redmi 13C स्पेसिफिकेशन:

Redmi 13C में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 600 x 720 पिक्सल है, साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे माली-G57 MP2 GPU के साथ जोड़ा गया है. बजट स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ-साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में, Redmi 13C 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और दूसरा 2MP लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, यूजर्स की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन 5MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ आता है.

यह बजट स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसे 18W चार्जर के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है. हालाँकि, फोन बॉक्स में केवल 10W चार्जर के साथ आता है.

Redmi 13C: कब और कहां से खरीदें?

Redmi 13C 5G आज दोपहर 12 बजे से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा चुका है. इसे Mi.com, Xiaomi Retail और Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकता है. Redmi 13C के 4GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹7,999, 6GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹8,999 और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. इसके अतिरिक्त, यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजैक्शन का उपयोग करके ₹1,000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Trending news