Wonderchef Magneto: इसका 60-सेकंड का ऑटोमैटिक सायकल है, जो एक बटन के टच पर अपना वैरिएबल स्पीड ऑपरेशन शुरू कर देता है. आपको बता दें कि इसमें हाई क्वॉलिटी वाले ट्राइटन जार का इस्तेमाल किया जाता है.
Trending Photos
Wonderchef Magneto: कुकवेयर और किचन अप्लायंसेज ब्रांड वंडरशेफ ने 6,999 रुपये में मैग्नेटो ब्लेंडर को मार्केट में उतार दिया है. ये 'दुनिया का सबसे सुरक्षित ब्लेंडर' कहा जा रहा है. ब्रांड ने बताया कि जो फीचर इसे सुरक्षित बनाती है वह मैग्नेटिक ड्राइव तकनीक है जो किसी भी खुले चलने वाले हिस्से को खत्म कर देती है. वंडरशेफ का दावा है कि बच्चे और बुजुर्ग भी इसे बिना किसी जोखिम के सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं, और किचन संबंधी जरूरी काम कर सकते हैं. इसमें कोई खुले ब्लेड या कप्लर्स नहीं हैं जो तेज गति से संचालित होने पर यूजर्स की उंगलियों को छू सकें.
किन खासियतों से है लैस
एक अन्य खासियतों की बात करें तो इसका 60-सेकंड का ऑटोमैटिक सायकल है, जो एक बटन के टच पर अपना वैरिएबल स्पीड ऑपरेशन शुरू कर देता है. आपको बता दें कि इसमें हाई क्वॉलिटी वाले ट्राइटन जार का इस्तेमाल किया जाता है. ऑपरेशन बंद होने पर ये अपने आप ही काम करना बंद कर देता है.
स्टाइलिश डिजाइन
आपको बता दें कि मैग्नेटो ब्लेंडर ना सिर्फ कम ऊर्जा की खपत करता है बल्कि, ये आवाज भी कम करता है. इससे किचन में हर रोज शोर नहीं होगा. कम बिजली की खपत होने से आपके घर की बिजली का बिल भी बचता है. इसमें टिकाऊ ब्रशलेस बीएलडीसी मोटर के का इस्तेमाल किया गया है और थी वजह है कि ये बिजली बचाती है और आवाज भी कम करती है. यह एक पोर्टेबल सिपर जार के साथ आता है, जो इसे उन लोगों के लिए उपयुक्त बनाता है जो यात्रा पर रहते हैं.
इसका डिजाइन बेहद स्टाइलिश होने के साथ ही पोर्टेबल भी है. ऐसे में आपको इसे अपने किचन काउंटर पर रखने पर ऐसा नहीं लगेगा कि अब किचन में जगह नहीं है. ये कम जगह घेरता है और बड़ी ही आसानी से कहीं पर भी फिट हो जाता है. अगर आप किचन में इसे रखना चाहते हैं तो बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही ये किफायती भी है. इसे 6,999 रुपये में मैग्नेटो ने लॉन्च किया है.