गूगल ला रहा है Verified Calls फीचर, Truecaller को मिलेगी टक्कर
Advertisement
trendingNow1744286

गूगल ला रहा है Verified Calls फीचर, Truecaller को मिलेगी टक्कर

Google ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि स्पैम और स्कैम कॉल (spam call) भारत में भी एक बड़ी समस्या है. 2019 में पटियाला की पूर्व महारानी ने एक अज्ञात नंबर से आए कॉल का जवाब दिया और उन्हें स्कैमर के हाथों 23 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. Google को उम्मीद है कि वेरिफाइड कॉल्स इस तरह की समस्या का निदान हो सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: Google ने एंड्रॉयड डिवाइस यूजर के लिए Verified Calls फीचर की घोषणा की है. यह फीचर Truecaller की तरह ही है, जो यूजर को फोन कॉल्स के जरिए होनी वाले फ्रॉड से बचाने में मदद करेगा. इससे नए फीचर से यूजर को वास्तविक बिजनेस नंबर को वेरिफाई करने में मदद मिलेगी. वैसे, फोन के जरिए होने वाली फ्रॉड की समस्या केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है. अब गूगल का Verified Calls फीचर आपको कॉल करने वालों की पहचान भी दिखाएगा. इस संबंध में गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है. Verified Calls फीचर को पहले भारत, मैक्सिको, ब्राजील, स्पेन और अमेरिका में जारी किया जा रहा है, इसके बाद दुनिया के अन्य हिस्सों में जारी किया जाएगा.

  1. गूगल ला रहा ट्रूकॉलर जैसा फीचर
  2. फेक बिजनेस कॉल से मिलेगी मुक्ति
  3. गूगल के फोन ऐप में होगा यह फीचर
  4.  

स्पैम कॉल से मिलेगी निजात
Google ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि स्पैम और स्कैम कॉल (spam call) भारत में भी एक बड़ी समस्या है. 2019 में पटियाला की पूर्व महारानी ने एक अज्ञात नंबर से आए कॉल का जवाब दिया और उन्हें स्कैमर के हाथों 23 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. Google को उम्मीद है कि वेरिफाइड कॉल्स इस तरह की समस्या का निदान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- फोन के बैकग्राउंड में फ्री में ऐसे चला सकते हैं YouTube Videos, फॉलो करें ये Steps

यह Verified Calls फीचर एंड्रॉयड फोन ऐप में होगा. आमतौर पर यह ऐप अधिकतर एंड्रॉयड फोन में पहले से प्री-लोडेड होता है. अगर आपने फोन में मैन्युफैक्चरर के कस्टम डायलर के ऑप्शन को चुना है, तो फिर यह फीचर कुछ दिनों में डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध होगा. जब आपको Verified बिजनेस से कॉल आता है, तो आपको नाम, एक वेरिफिकेशन सिंबॉल (ब्लू शिल्ड पर व्हाइट टिक) और कॉल करने का कारण दिखाई देगा.

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि वेरिफिकेशन के बाद Google किसी भी तरह की व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी को स्टोर या इक्ट्ठा नहीं करता है. इस फीचर के आने के बाद Truecaller को चुनौती मिल सकती है. Truecaller ऐप भारत में काफी लोकप्रिय है और यह स्पैम कॉल को फिल्टर करने के लिहाज से उपयोगी है. लेकिन गूगल वेरिफाइड कॉल्स की खास बात यह है कि यह कॉल के कारण को भी बताता है. इससे आपको कॉल को एक्सेप्ट या फिर इग्नोर करने में मदद मिल सकती है.

VIDEO

Trending news