अब एक क्लिक पर शेयर हो जाएगी फाइल, Google ने लॉन्च किया मोस्ट अवेटेड Nearby Share फीचर
Advertisement
trendingNow1850889

अब एक क्लिक पर शेयर हो जाएगी फाइल, Google ने लॉन्च किया मोस्ट अवेटेड Nearby Share फीचर

Nearby Share: गूगल ने अपने मोस्ट अवेटेड फीचर Nearby Share को लॉन्च कर दिया है. इसे ऐपल के AirDrop की तर्ज पर लॉन्च किया गया है. गूगल का ये ऐप पलक झपकते ही आपकी पसर्नल फाइल और ऐप को दूसरे फोन या कंप्यूटर में शेयर कर देगा. इसमें प्राइवेसी का खास ख्याल रखा गया है.

फोटो साभार: गूगल ब्लॉग।

नई दिल्ली: ऐपल (Apple) के एयरड्रोप (AirDrop) की तर्ज पर गूगल (Google) ने भी ऐंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए Nearby Share फीचर की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है. ये एक इनबिल्ट फीचर होगा जिसकी मदद से दो ऐंड्रॉयड डिवाइसेस में तेजी से फाइल और एप्स शेयर की जा सकेगी. 

Shareit को अलटरनेटिव ऐप

कंपनी के अनुसार, शुरुआत में इसे चुनिंदा गूगल पिक्सल और सैमसंग डिवाइस के लिए रिलीज किया गया है. लेकिन आने वाले दिनों में यह फीचर ऐंड्रॉयड 6.0 से ऊपर के वर्जन वाले सभी डिवाइस पर काम करेगा. इस ऐप को पॉप्युलर ऐप Shareit का अलटरनेटिव भी कहा जा सकता है, जिसे गूगल ने चाइनीज ऐप के बैन के बाद भारत में लॉन्च किया है. हालांकि लोगों के मन में ये सवाल जरूर है कि गूगल का Nearby Share किस तरह अलग होगा?

ये भी पढ़ें:- घर बनना पड़ सकता है महंगा, ढूंढे से भी नहीं मिलेंगी ईंटे!

VIDEO

थर्ड पार्टी ऐप से कितना अलग?

बयान के अनुसार, गूगल की इस इनबिल्ट ऐप के जरिए आप फाइल्स, फोटोज, विडियोज और लिंक्स आदि शेयर कर सकते हैं. खास बात होगी कि यह किसी एक ब्रैंड के स्मार्टफोन पर नहीं, बल्कि सभी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा. इसके अलावा गूगल ने यूजर की प्रीवेसी का खास ख्याल रखते हुए सेंडर और रिसीवर की जानकारी को पूरी तरह एनक्रिप्टेड किया है. इस फीचर के लिए बस आपको अपना प्ले स्टोर अपडेट करना होगा.

LIVE TV

Trending news