Google Pay इस्तेमाल करने वालों को झटका, FREE सर्विस होने वाली है खत्म
Advertisement
trendingNow1792665

Google Pay इस्तेमाल करने वालों को झटका, FREE सर्विस होने वाली है खत्म

Google Pay जनवरी 2021 से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा (Peer to Peer Payment Facility) बंद करने जा रहा है. इसके बदले कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा.

Google Pay इस्तेमाल करने वालों को झटका, FREE सर्विस होने वाली है खत्म

नई दिल्ली: अगर आप लेन-देन के लिए यूपीआई मोड में Google Pay इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट हो जाइए. Google Pay से पैसे ट्रांसफर करना अब मुफ्त नहीं होगा. कंपनी ने फैसला किया है कि अब बैंक टू बैंक ट्रांसफर के लिए फीस वसूला जाएगा. इसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है.

  1. Google Pay इस्तेमाल करने वालों को झटका
  2. मुफ्त नहीं रहेगा बैंक टू बैंट ट्रांसफर
  3. जानिए क्या है नया अपडेट

ये भी पढ़ें: Snapchat ला रहा ये नए फीचर्स, रोजाना यूजर्स को मिलेगा 7 करोड़ रुपये जीतने का मौका

क्या है मामला
टेक साइट बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक Google Pay जनवरी 2021 से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा (Peer to Peer Payment Facility) बंद करने जा रहा है. इसके बदले कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा. इसके बाद यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने पर शुल्कै देना होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इसके लिए यूजर्स से कितना चार्ज वसूला जाएगा.

Google बंद करेगा वेब ऐप
फिलहाल Google Pay यूजर्स को मोबाइल या वेब पेज के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. हाल ही में कंपनी ने अपने वेब ऐप को बंद करने की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार अब लोग पैसा भेजने या प्राप्त करने के लिए pay.google.com का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मनी ट्रांसफर के लिए सिर्फ Google Pay ऐप का ही इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही गूगल ने साफ किया है कि गूगल पे के सपोर्ट पेज को भी अगले साल जनवरी से बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि जब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो राशि पहुंचने में एक से तीन दिन लगते हैं. वहीं, डेबिट कार्ड से फौरन ट्रांसफर हो जाता है.

एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए पेश किए कई फीचर्स
गूगल ने सपोर्ट पेज से ऐलान किया है कि जब आप डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो 1.5 फीसदी या 0.31 डॉलर (जो भी अधिक हो) शुल्क लगता है. ऐसे में गूगल की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर (Instant Money Transfer) पर चार्ज वसूला जा सकता है. गूगल की तरफ से पिछले हफ्ते कई नए फीचर पेश किए गए हैं. ये सभी फीचर अमेरिकी एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए रोलआउट किए गए हैं. साथ ही कंपनी ने गूगल पे के लोगो (Logo) में भी बदलाव किया है.

 

Trending news