आगामी Google pixel 5a में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. Google pixel 5a में ड्यूअल कैमरा और एक फ्लैश की सुविधा हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गूगल (Google) का बेसब्री से इंतजार किए जा रहे फोन Pixel 5A को 11 जून को लॉच किया जाएगा. बीच में अफवाह उड़ी थी कि इस फोन को इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा. गूगल ने फिर स्पष्ट किया था कि फोन को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. GSMArena की रिपोर्ट अनुसार, यह संकेत मिला है कि इसका स्नैपड्रैगन 765 जी चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी के साथ केवल एक ही वेरिएंट होगा.
स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 5a 5G की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x3040 पिक्सल और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज हो सकता है. आगामी पिक्सल 5ए में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
कैमरा
पिक्सल 5ए में ड्यूअल कैमरा और एक फ्लैश की सुविधा हो सकती है. फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, रियर फिंगरप्रिंट रीडर और स्टीरियो स्पीकर हो सकते हैं. Google Pixel 5a 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 MP का रियर कैमरा हो सकता है, जो कि वाइड एंगल भी सपोर्ट करेगा. डिवाइस के ऊपर और नीचे न्यूनतम बेजल्स के साथ डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.
डिस्प्ले
आगामी Google pixel 5a में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. Google pixel 5a में ड्यूअल कैमरा और एक फ्लैश की सुविधा हो सकती है. फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, रियर फिंगरप्रिंट रीडर और स्टीरियो स्पीकर हो सकते हैं. इसमें कोई भी 4जी विकल्प मिलने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें, आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया ब्लॉक? ऐसे करें उसे मैसेज
कीमत और बैटरी
गूगल पिक्सल 5ए 5जी को भारत में 40 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. गूगल पिक्सल 5ए 5जी डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन समेत कई और फीचर्स से लैस होगा. गूगल पिक्सल सीरीज के इस फोन में 4000 mAh की बैटरी होगी, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी. यह 6 GB RAM के साथ ही 128 GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है.
कलर
गूगल पिक्सल 5ए 5जी को सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.