Trending Photos
Gripp Dust Proof 3D Tempered Glass iPhone 14 Plus Review: Apple सबसे महंगे और सबसे प्रीमियन iPhones तैयार करता है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने नई iPhone सीरीज को पेश किया. iPhone 14 सीरीज में जहां धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं, तो वहीं कीमत के मामले में भी यह काफी महंगे हैं. आईफोन को खरीदने के बाद लोग तलाशते हैं कि कहां उनके अच्छी क्वालिटी वाला टेम्पर्ड ग्लास मिल जाए. महंगे फोन में लोग लोकल टेम्पर्ड ग्लास लगवाने से कतराते हैं. GRIPP एक ऐसा एसेसरीज मेकिंग ब्रांड है, जो स्पेशली Apple प्रोडक्ट्स के लिए एसेसरीज प्रोवाइड कराता है. इनमें आईफोन, लैपटॉप्स, टेबलेट्स, वॉच और कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. अगर आपके पास iPhone 14 Plus है तो हम आपको Gripp के टेम्पर्ड ग्लास के बारे में बताने जा रहे हैं.
Gripp Dust Proof 3D Tempered Glass
लोकल टेम्पर्ड ग्लास से यह बिल्कुल अलग है. हमने Gripp Dust Proof 3D Tempered Glass को iPhone 14 Plus में लगवाया है. आप इसे खुद से भी लगा सकते हैं. सबसे खास बात है कि ग्लास में पसीना या तेल नहीं ठहरता है. यह टेम्पर्ड ग्लास डस्ट प्रूफ के साथ आता है तो धूल से भी बचता है. यह स्क्रीन के हर कॉर्नर को प्रोटेक्ट रखता है.
टेम्पर्ड ग्लास है काफी मजबूत
HD टेम्पर्ड ग्लास 9H हार्डनेस के साथ आता है. चाभी, चाकू और धारदार वस्तुओं द्वारा खरोंचने के बाद भी ग्लास को कुछ नहीं होता है. अगर आपके हाथ ऑइली हैं तो यह प्रिंगरप्रिंट मार्क्स को भी रोकता है. गिरने पर भी टेम्पर्ड स्क्रीन को प्रोटेक्टेड रखता है.
कितनी है कीमत
Gripp Dust Proof 3D Tempered Glass को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.gogripp.in/ से या फिर अमेजन से खरीदा जा सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 2,990 रुपये है. कीमत आपके भले ही थोड़ी महंगी लग सकती है. लेकिन वन टाइम इनवेस्टमेंट से आपके आईफोन की स्क्रीन सालों-साल प्रोटेक्टेड रहेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं