Mobile banking के एक तरफ कई फायदे हैं, लेकिन नुकसान भी हैं. यह याद रखना जरूरी है कि इसके दुरुपयोग का खतरा भी होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. HDFC बैंक ने मोबाइल बैंकिंग के लिए कुछ जरूरी बातें बताई हैं, जिनका पालन करके आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं....
Trending Photos
Mobile banking तेजी से भारत में एक पॉपुलर तरीका बन गया है. अब आप अपने स्मार्टफोन से ही आसानी से अपने बैंक के काम कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपको अब बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने फोन से ही अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और बिल भर सकते हैं. इससे आपका समय और पैसा दोनों बचता है.
मोबाइल बैंकिंग के फायदे के बावजूद, यह याद रखना जरूरी है कि इसके दुरुपयोग का खतरा भी होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. HDFC बैंक ने मोबाइल बैंकिंग के लिए कुछ जरूरी बातें बताई हैं, जिनका पालन करके आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं....
मोबाइल बैंकिंग से बचने के लिए क्या न करें-
- अपना PIN या कोई गोपनीय जानकारी कभी भी फोन या इंटरनेट पर किसी को न बताएं. इसमें बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं.
- बैंक बताने वाले ईमेल या सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक न करें.
- पैसा भेजने से पहले अच्छी तरह जांच कर लें कि आप सही व्यक्ति को भेज रहे हैं. भेजे हुए पैसे वापस मिलना मुश्किल है.
- अपने फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी, मोबाइल बैंकिंग पासवर्ड और यूजर आईडी जैसी ज़रूरी जानकारी ना रखें.
- अपना मोबाइल नंबर बदलने पर बैंक को सूचित करें ताकि अलर्ट किसी और को न मिलें.
- अपना PIN कभी किसी को न बताएं या लिखकर न रखें. बैंक से मिलने वाले PIN या पासवर्ड से जुड़े ईमेल या कागजात संभाल कर न रखें.
- अनजान नंबरों से आने वाली रिंगटोन्स या ईमेल अटैचमेंट के बारे में सतर्क रहें.
- सार्वजनिक स्थानों पर ब्लूटूथ का इस्तेमाल सावधानी से करें. कोई आपकी जानकारी चुरा सकता है.
- जिन वेबसाइट्स को आप नहीं पहचानते वहां से कुछ डाउनलोड न करें.
- अपना स्मार्टफोन लावारिस न छोड़ें.
- गोपनीय जानकारी SMS/WhatsApp या किसी अन्य तरीके से शेयर न करें.
- सार्वजनिक या असुरक्षित Wi-Fi का इस्तेमाल करके बैंकिंग ऐप में लॉग इन या लेनदेन न करें.
- मोबाइल बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करते समय उसे बंद करने के लिए ज़बरदस्ती ऐप को बंद न करें, बल्कि लॉगआउट करें और फिर ऐप बंद करें.