Honor ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला Honor X9b, मिलता है एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले; कीमत 25,999
Advertisement
trendingNow12112922

Honor ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला Honor X9b, मिलता है एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले; कीमत 25,999

Honor X9b लॉन्च हो गया है. ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और 5G इंटरनेट को सपोर्ट करता है. इसमें अच्छी क्वालिटी की बड़ी स्क्रीन है और ये एक खास Qualcomm प्रोसेसर से चलता है. आइए जानते हैं फोन के बारे में डिटेल में....

Honor ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला Honor X9b, मिलता है एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले; कीमत 25,999

भारत में HTech कंपनी का नया Honor X9b स्मार्टफोन आखिरकार आ गया. ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और 5G इंटरनेट को सपोर्ट करता है. इसमें अच्छी क्वालिटी की बड़ी स्क्रीन है और ये एक खास Qualcomm प्रोसेसर से चलता है. सबसे खास बात, कंपनी का दावा है कि ये फोन इतना मजबूत है कि 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी उसे कुछ नहीं होगा. ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है उन लोगों के लिए जो किफायती दाम में अच्छा फोन ढूंढ रहे हैं.

Honor X9b Price

Honor X9b स्मार्टफोन की कीमत ₹25,999 है. आप इसे दो रंगों में खरीद सकते हैं - सनराइज ऑरेंज और मिडनाइट ब्लैक. यह फोन 16 फरवरी से ऑनलाइन Amazon.in पर और ऑफलाइन अधिकृत खुदरा स्टोर से मिलना शुरू हो जाएगा. 

Honor X9b फोन खरीदने पर HTech ने ढेर सारे लॉन्च ऑफर्स बताए हैं! ये ऑफर्स हैं:

- ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर ₹3,000 की सीधी छूट
- Amazon.in पर पुराना फ़ोन बदलने पर अतिरिक्त ₹5,000 की छूट
- बिना ब्याज के 12 महीने तक किस्तों में भुगतान
- मुफ्त Honor Protect मोबाइल सुरक्षा प्लान, जिसकी कीमत ₹2,999 है और इसमें खरीद के 6 महीने के अंदर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी शामिल है.

Honor X9b specifications

Honor X9b में 6.78 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन है (जिसे FHD+ कहते हैं) जिसका रिजॉल्यूशन 1200x2652 पिक्सल है और चमक 1200 nits तक जा सकती है. मतलब आप तेज धूप में भी स्क्रीन को अच्छे से देख पाएंगे. साथ ही, ये स्मूथ परफॉरमेंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट भी ऑफर करता है. ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है और साथ में 8GB RAM दी गई है. स्टोरेज के लिए भी इसमें 256GB जगह है.

Honor X9b फोन में लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसपर कंपनी का अपना MagicOS 7.2 का इंटरफेस चढ़ा है. ये 5G स्मार्टफोन है, यानी आप सुपर-फास्ट इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं. इसमें दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा है. कैमरे की बात करें तो पीछे तीन कैमरे हैं - एक 108MP का मेन कैमरा, एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा. सेल्फी के लिए आगे की तरफ 16MP का कैमरा दिया गया है.

Honor X9b में IP63 रेटिंग है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी के छींटों से बचा हुआ है. इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Trending news