48 MP कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगा Honor, जल्द शुरू होगी बुकिंग
Advertisement
trendingNow1488177

48 MP कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगा Honor, जल्द शुरू होगी बुकिंग

आजकल स्मार्टफोन में ज्यादा क्षमता वाले स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है.

48 MP कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगा Honor, जल्द शुरू होगी बुकिंग

नई दिल्ली : आजकल स्मार्टफोन में ज्यादा क्षमता वाले स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में शाओमी की तरफ से 48 मेगापिक्सल वाला फोन लॉन्च किए जाने के बाद अब खबर है कि हुआवेई का सबब्रांड ऑनर (Honor) दुनिया का पहला पंच होल डिस्प्ले फोन 'व्यू 20' भारतीय बाजार में लॉन्च करने की प्लानिंग जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. यह फोन 29 जनवरी को लॉन्च होगा और इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये होगी. सूत्रों की तरफ से यह जानकारी दी गई. ऑनर का यह फोन अमेजन इंडिया पर मिलेगा और इसकी प्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो रही है.

स्मार्टफोन में कई खास तकनीक का इस्तेमाल हुआ
इस स्मार्टफोन की घोषणा पिछले साल दिसंबर में हांगकांग में ऑनर के आटरेलॉजी आयोजन में की गई थी. इसमें नया फुल-व्यू डिस्प्ले है. कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में आठ ऐसी टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया में पहली बार इस्तेमाल की गई हैं, जिसमें 1.4 जीबीपीएस कैट 21 मोडेम शामिल है. कंपनी ने दिसंबर में इस पर से पर्दा उठाते हुए कहा था कि इसमें दुनिया का पहला इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाइन है.

इस कैमरे के साथ जटिल 18 परतों की प्रौद्योगिकी स्टेक द्वारा प्राप्त किया गया है. इसमें कैमरा को सावधानीपूर्वक स्क्रीन के नीचे लगाया गया है, जिससे डिस्प्ले क्षेत्र करीब 100 फीसदी हो गया है. इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटिंग पॉवर और ग्राफिक प्रोसेसिंग पॉवर है, जिसे हुआवेई के खुद के किरिन 980 चिपसेट की ड्युअल-आईएसपी और ड्युअल-एनपीयू द्वारा सक्षम बनाया गया है.

Trending news