Instagram पर ग्रुप को कैसे छोड़े, Easy Process आएगा आपके काम
Advertisement
trendingNow12140790

Instagram पर ग्रुप को कैसे छोड़े, Easy Process आएगा आपके काम

How to Leave Group on Instagram: इंस्टग्राम पर ग्रुप बनाना और उसमें लोगों को जोड़ना तो कुछ देर का ही काम है. लेकिन, जब किसी को इंस्टाग्राम ग्रुप को छोड़ना हो तो वह क्या करे. कई लोगों को इसका तरीका नहीं मालूम होता. आज हम आपको इंस्टाग्राम छोड़ने का पूरा प्रोसेस बताते हैं. 

instagram

Instagram Tricks: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है हर देश में इसके यूजर्स हैं. इसके इस्तेमाल लोग दूसरों से कनेक्ट करने के लिए करते हैं. इस पर लोग अपने फोटो, वीडियो और रील्स को पोस्ट कर सकते हैं. साथ ही लोग दूसरों के पोस्ट पर कॉमेंट भी कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर ग्रुप का भी फीचर मिलता है, जिसमें आप अपने पसंदीदा लोगों को जोड़ सकते हैं. 

आप इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दोस्तों का अलग ग्रुप बना सकते हैं और ऑफिस के दोस्तों का अलग ग्रुप. ग्रुप बनाकर आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, उनके साथ रील्स शेयर कर सकते हैं. जब कई दोस्त एक साथ चैटिंग करते हैं तो चैट काफी मजेदर हो जाती है. इंस्टग्राम पर ग्रुप बनाना और उसमें लोगों को जोड़ना तो कुछ देर का ही काम है. लेकिन, जब किसी को इंस्टाग्राम ग्रुप को छोड़ना हो तो वह क्या करे. आप इंस्टाग्राम ग्रुप को आसानी से छोड़ भी सकते हैं लेकिन कई लोगों को इसका तरीका नहीं मालूम होता. आज हम आपको इंस्टाग्राम छोड़ने का पूरा प्रोसेस बताते हैं. 

इंस्टाग्राम ग्रुप कैसे छोड़ें

आप इंस्टग्राम को चाहें अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर रहे हों या अपने कंप्यूटर पर. दोनों पर आप इंस्टा ग्रुप को आसानी से लीव कर सकते हैं. आइए आपको दोनों पर ग्रुप छोड़ने का तरीका बताते हैं. 

स्मार्टफोन पर Instagram ग्रुप छोड़ने का तरीका 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
2. इसके बाद ऊपर दाएं कोने में स्थित मैसेज आइकॉन पर टैप करें.
3. फिर जिस ग्रुप को आप छोड़ना चाहते हैं, उसे ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
4. अब ऊपर की तरफ ग्रुप के नाम या प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
5. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Leave Chat पर टैप करें.
6. यहां पर एक कन्फर्मेशन पॉप-अप आएगा. इसको कन्फर्म करने के लिए Leave पर फिर से क्लिक कीजिए. 

fallback

कंप्यूटर पर Instagram ग्रुप छोड़ने का तरीका 

1. अपने कंप्यूटर पर इंस्टग्राम की वेबसाइट खोलें. 
2. इसके बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
3. फिर ऊपर दाएं कोने में स्थित मैसेज आइकॉन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप जिस ग्रुप को आप छोड़ना चाहते हैं, उसे ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
5. यहां चैट के ऊपर ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
6. फिर स्क्रीन के दाईं ओर एक ग्रुप इन्फॉर्मेशन पैनल दिखाई देगा. यहां ग्रुप के नाम के आगे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
7. फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में  Leave Group ऑप्शन को चुनें.
8. इसके बाद एक कन्फर्मेशन पॉप-अप आएगा. इसको कन्फर्म करने के लिए  Leave पर फिर से क्लिक करें.

इन बातों का ध्यान रखें 

1. एक बार ग्रुप छोड़ने के बाद आपको उस ग्रुप से कोई मैसेज नहीं आएगा और आप पिछली बातचीत नहीं देख पाएंगे.
2. अगर आप ग्रुप छोड़ते हैं तो ग्रुप के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है. 
3. अगर आपने ग्रुप बनाया है और आप ही उसे छोड़ते हैं तो ग्रुप के बाकी सदस्यों के लिए अपने आप डिलीट हो जाएगा. 

Trending news