किसी और डिवाइस पर Log In रह गया है Facebook, तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे करें Log Out
Advertisement
trendingNow1928079

किसी और डिवाइस पर Log In रह गया है Facebook, तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे करें Log Out

Facebook Tips And Hacks: हम सबसे ज्यादा स्मार्टफोन में ही Facebook का इस्तेमाल करते हैं. कई बार अपना फोन पास में न होने की वजह से या किसी अन्य वजह से किसी और के स्मार्टफोन में अपना अकाउंट ओपन करते हैं 

किसी और डिवाइस पर Log In रह गया है Facebook, तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे करें Log Out

नई दिल्ली: Facebook का इस्तेमाल करोडों यूजर्स करते हैं. ऐसे में इसकी सेटिंग्स पर खास ध्यान देना होता है. कई बार ऐसा होता है किसी और के डिवाइस से हम Facebook लॉग इन कर लेते हैं. हम Facebook का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन जल्दबाजी में उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपको कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे हैकिंग का खतरा भी बढ़ जाता है. लेकिन इस परेशानी से बचने के लिए आपको Facebook की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे जिसके बाद आपका अकाउंट सेफ हो जाएगा. यहां हम आपको इसी सेटिंग के बारे में डिटेल से बता रहे हैं. 

Facebook अकाउंट में स्मार्टफोन से करें सेटिंग

-हम सबसे ज्यादा स्मार्टफोन में ही Facebook का इस्तेमाल करते हैं. कई बार अपना फोन पास में न होने की वजह से या किसी अन्य वजह से किसी और के स्मार्टफोन में अपना अकाउंट ओपन करते हैं और उसे लाॅग आउट करना भूल गए हैं, तो परेशान मत होइए.
-इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Facebook ऐप ओपन करें और फिर इसकी सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद सबसे नीचे स्क्राॅल करें जहां आपको सिक्योरिटी एंड लाॅगइन का विकल्प मिलेगा. उस पर टैप करें.

ये भी पढ़ें, Twitter पर #hashtag से छा जाएंगे, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे

-सिक्योरिटी एंड लाॅगइन पर टैप करने के बाद वहां वेयर यू आर लाॅग्ड इन का विकल्प ओपन होगा उस पर क्लिक करें. जिसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें उन सभी डिवाइसेज की जानकारी दी गई है जहां आपको अपना Facebook अकाउंट ओपन किया है.
-इस लिस्ट में आप जिस डिवाइस से अकाउंट को लॉग आउट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लॉग आउट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वहां दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर उस डिवाइस को सिलेक्ट करना है जिसे अकाउंट लॉगआउट करना चाहते हैं. आप चाहें तो सभी डिवाइसेज से अकाउंट को एक साथ लॉगआउट कर सकते हैं.

Trending news