फोन Lost हो जाने पर ऐसे Safe रखें WhatsApp, जानें Process
Advertisement
trendingNow1825720

फोन Lost हो जाने पर ऐसे Safe रखें WhatsApp, जानें Process

WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने और दोबारा डेटा वापस पाने के लिए हमेशा Google Drive, iCloud या OneDrive पर बैकअप जरूर रखें. जब आप दोबारा नए फोन से अकाउंट एक्टिवेट करते हैं तो ये बैकअप आपके डेटा को रीस्टोर कर देता है.

फोन Lost हो जाने पर ऐसे Safe रखें WhatsApp, जानें Process

नई दिल्ली: यूजर्स के लिए WhatsApp की नई पॉलिसी लागू कर दी गई है. लेकिन इस बीच भी ज्यादातर लोग इसी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप को ही यूज कर रहे हैं. कई बार यूजर्स का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है. ऐसे में बड़ा सवाल ये होता है कि कैसे WhatsApp चैट्स और सेफ रखा जाए. आइए हम बताते हैं ऐसी स्थिति में WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने का तरीका...

  1. फोन गुम हो जाए तो करें ये काम
  2. WhatsApp सुरक्षित रखने का आसान तरीका
  3. जानें कैसे सुरक्षित होगा WhatsApp

तुरंत लॉक कराएं अपना सिमकार्ड

अगर किसी कारण आपका मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो बिना देरी किए सबसे पहले अपना सिमकार्ड लॉक कराएं. जैसे ही आपको पता लगे कि फोन खो गया है तुरंत अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करें और सिमकार्ड ब्लॉक कराएं. ऐसा करने से कोई दूसरा आपके मोबाइल फोन से WhatsApp वेरिफाई नहीं करा पाएगा.

नए सिमकार्ड पर एक्टिवेट करें WhatsApp

नया सिमकार्ड लेने के बाद सबसे पहले WhatsApp डाउनलोड करें. अब ऐप एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल फोन से वेरिफाई करें. 

हमेशा WhatsApp का बैकअप रखें

Video -

WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने और दोबारा डेटा वापस पाने के लिए हमेशा Google Drive, iCloud या OneDrive पर बैकअप जरूर रखें. जब आप दोबारा नए फोन से अकाउंट एक्टिवेट करते हैं तो ये बैकअप आपके डेटा को रीस्टोर कर देता है.

ये भी पढ़ें: 6 बेस्ट Signal features, अगर WhatsApp छोड़ना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें

Trending news