Email लिखते समय अपने-आप शब्द टाइप कर देगा Gmail का यह फीचर, जानें कैसे करता है काम
Advertisement
trendingNow12078107

Email लिखते समय अपने-आप शब्द टाइप कर देगा Gmail का यह फीचर, जानें कैसे करता है काम

Gmail Smart Compose Feature: स्मार्ट कंपोड फीचर की मदद से ईमेल लिखते समय यूजर को शब्द टाइप नहीं करना पड़ता. हालांकि, यूजर चाहें तो इसका चुनाव कर सकता है या खुद कोई दूसरा शब्द टाइप कर सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर ज्यादा जल्दी ईमेल लिख सकता है. आइए आपको बताते हैं आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Trending Photos

Gmail

Smart Compose Feature: जीमेल में स्मार्ट कंपोज एक जबरदस्त फीचर है. यह फीचर ईमेल लिखने समय बहुत काम आता है और यूजर की काफी मदद भी करता है. यह फीचर बहुत उपयोगी है. यह फीचर इस बात को प्रिडिक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है कि आप आगे लिखने वाले हैं. यह सजेस्ट करता है कि आप ईमेल में आगे कौन सा शब्द लिख सकते हैं. इससे आपको शब्द टाइप नहीं करना पड़ता. हालांकि, आप चाहें तो इसका चुनाव कर सकते हैं या खुद कोई दूसरा शब्द टाइप कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर ज्यादा जल्दी ईमेल लिख सकता है. आइए आपको बताते हैं आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आपको बता दें स्मार्ट कंपोज फीचर डिफॉल्ट रूप से इनेबल होता है. अगर आप चाहें तो आप इसका स्टेटस देख सकते हैं और अपनी मर्जी से इसे ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं. 

डेस्कटॉप 
डेस्कटॉप पर इस फीचर का स्टेटस देखने या इसे ऑन/ऑफ करने के लिए सबसे पहले डेस्कटॉप पर सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद जनरल ऑप्शन में जाएं. यहां स्मार्ट कंपोज खोलें. 

एंड्रॉयड/आईओएस 
एंड्रॉयड/आईओएस पर स्मार्ट कंपोज फीचर का स्टेटस देखने के लिए मेनू पर जाएं. यहां सेटिंग्स पर क्लिक करें. इसके बाद आपका अकाउंट ऑप्शन में जनरल पर क्लिक करें. फिर स्मार्ट कंपोज पर टैप करें. 

कैसे काम करता है स्मार्ट कंपोज फीचर 
ईमेल लिखते समय जैसे ही आप जैसे ही कोई शब्द टाइप करते हैं तो स्मार्ट कंपोज फीचर कर्सर के नीचे नीले बॉक्स में अगले शब्द या सेंटेंस के लिए सुझाव देगा. ये सुझाव आपके पिछले ईमेल में पहले लिखे हुए शब्द या सेंटेंस के आधार पर होगा. यह सुझाव इस बात का प्रिडिक्शन हो सकता है कि सेंटेंस कैसे कंपलीट किया जाए. 

प्रिडिक्शंस को एक्सेप्ट और रिजेक्ट करना
इस फीचर के द्वारा दिए गए सुझाव को स्वीकार करने के लिए आपको टैब या दाएं तीर पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही वह शब्द अपने-आप टाइप हो जाएगा. इससे आपका टाइम बचेगा. वहीं, फीचर के द्वारा दिए गए सुझाव को अस्वीकार करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है. आप बस टाइप करते रहें. आपका टाइप किया हुआ टेक्स्ट सुझाव को ओवरराइट कर देगा. आप सुझाव को मैन्युअली भी हटा सकते हैं.

Trending news