HP ने लॉन्च किया 21 घंटे बैटरी लाइफ वाला OmniBook Ultra Flip AI PC, जानिए कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow12483216

HP ने लॉन्च किया 21 घंटे बैटरी लाइफ वाला OmniBook Ultra Flip AI PC, जानिए कीमत और फीचर्स

OmniBook Ultra Flip लॉन्च हो गया है. ये एक 2-इन-1 लैपटॉप है जिसमें 2.8K का OLED स्क्रीन है, और आप इसे टच भी कर सकते हैं. इसमें Intel Core Ultra Lunar Lake प्रोसेसर लगा है, और एक NPU भी है जो बहुत तेज AI काम कर सकता है.

HP ने लॉन्च किया 21 घंटे बैटरी लाइफ वाला OmniBook Ultra Flip AI PC, जानिए कीमत और फीचर्स

HP Launched OmniBook Ultra Flip AI PC: HP ने अपना नया AI कंप्यूटर दिखाया - OmniBook Ultra Flip. ये एक 2-इन-1 लैपटॉप है जिसमें 2.8K का OLED स्क्रीन है, और आप इसे टच भी कर सकते हैं. इसमें Intel Core Ultra Lunar Lake प्रोसेसर लगा है, और एक NPU भी है जो बहुत तेज AI काम कर सकता है. इस कंप्यूटर को Copilot+ PC कहते हैं, क्योंकि आप इस पर AI ऐप्स भी चला सकते हैं.

HP OmniBook Ultra Flip Price

HP OmniBook Ultra Flip AI PC की कीमत 1 लाख 81 हजार 999 रुपए से शुरू होती है, और आप इसे आज से ही खरीद सकते हैं. हर कंप्यूटर के साथ, HP आपको Adobe Photoshop Elements और Premier Elements (PEPE) भी दे रहा है, जो 9 हजार 999 रुपए का है. ये ऑफर 31 अक्टूबर तक है.

HP इंडिया के सीनियर डायरेक्टर Vineet Gehani ने कहा, 'OmniBook Ultra Flip इस जरूरत को पूरा करता है. इसमें बहुत अच्छे AI फीचर्स हैं, और ये बहुत तेज और सुरक्षित भी है. ये सिर्फ एक कंप्यूटर नहीं है, बल्कि एक ऐसा टूल है जो लोगों को अपने काम पर ध्यान देने में मदद करता है.'

मिलेगा 9MP का कैमरा

HP कहता है कि OmniBook Ultra Flip AI PC बनाने, एडिट करने और ड्राइंग करने के लिए बहुत अच्छा है. आप इसे लैपटॉप से टैबलेट में आसानी से बदल सकते हैं, और इसमें एक बहुत अच्छा OLED स्क्रीन है. इसमें एक ट्रैकपैड भी है जो हाप्टिक है, और एक बहुत अच्छा 9 MP AI कैमरा भी है.

इसमें Poly Camera Pro भी है, जो वीडियो कॉल के दौरान कम रोशनी में कैमरा अच्छा काम करता है. इसमें एक AI साथी भी है जो आपके कंप्यूटर पर ही आपके फाइल्स को देखकर आपको जानकारी दे सकता है.

Trending news