दमदार कैमरे वाला Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1514557

दमदार कैमरे वाला Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei P30 Pro का मुकाबला Samsung Galaxy S10 और Apple iPhone XR से है.

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. (फोटो साभार@HuaweiMobile)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) ने भारतीय बाजार में Huawei P30 Pro और P30 Lite लॉन्च किया है. P30 Pro प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन है, जबकि P30 Lite मिड रेंज स्मार्टफोन है. P30 Pro को लेकर कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे में यह अब तक का सबसे अडवांस है. जिस रेंज का यह स्मार्टफोन है, उसमें इसका मुकाबला Samsung Galaxy S10 और Apple iPhone XR से है.

Huawei P30 Pro
Huawei P30 Pro की कीमत 71990 रुपये है. इस फोन में HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह मोबाइल प्रोसेसर का लेटेस्ट जेनरेशन है. इसमें 5G मॉडेम आप्शनल है. हालांकि, यह फोन 5जी को सपोर्ट नहीं करता है. इसका रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 512जीबी तक है. इस फोन में 6.47 इंच का HD+ OLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है.

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

कैमरे की बात करें तो ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्सल, सेकेंड्री सेंसर 20 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है. इस फोन में 4200mAh की बैटरी लगी हुई है. 

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

Huawei P30 Lite
इस स्मार्टफोन में Kirin 710 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उतारा गया है. 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19990 रुपये और 46GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22990 रुपये हैं.  इस फोन में 6.15 इंच का HD+OLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल, सेकेंड्री सेंसर 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल. इसकी बैटरी 3340 mAh की है.

Trending news