कहर बरपाने आया मिनटों में फुल चार्ज होने वाला घातक Smartphone, फीचर्स जानकर खरीदने को ललचाएगा मन
Advertisement
trendingNow11368065

कहर बरपाने आया मिनटों में फुल चार्ज होने वाला घातक Smartphone, फीचर्स जानकर खरीदने को ललचाएगा मन

Huawei Nova 10 SE Launched: Huawei ने अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको धांसू कैमरा और बड़ी बैटरी मिलने वाली है. डिजाइन देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे...

 

कहर बरपाने आया मिनटों में फुल चार्ज होने वाला घातक Smartphone, फीचर्स जानकर खरीदने को ललचाएगा मन

Huawei Nova 10 SE दक्षिण अफ्रीका में आधिकारिक तौर पर जाने वाला लेटेस्ट Nova 10 सीरीज फोन है. 'SE' मॉडल Nova 10 परिवार का तीसरा सदस्य है, जिसमें दो अन्य डिवाइस शामिल हैं: नोवा 10 और नोवा 10 प्रो. बता दें, इस महीने की शुरुआत में वेनिला और प्रो मॉडल को पेश किया गया था. आइए जानते हैं Huawei Nova 10 SE के फीचर्स के बारे में...

Huawei Nova 10 SE Specifications

Huawei Nova 10 SE में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. यह एक फ्लैट स्क्रीन है जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है.

Huawei Nova 10 SE Camera

सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है. डिवाइस के बैक पैनल में 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. डिवाइस एंड्रॉइड 12 ओएस और मैजिक यूआई पर चलता है. डिवाइस पर Google ऐप्स और सेवाओं के लिए कोई समर्थन नहीं है.

Huawei Nova 10 SE Battery

Huawei Nova 10 SEको पावर देने वाले चिपसेट के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसलिए, यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है या नहीं. डिवाइस 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Huawei Nova 10 SE Features

नोवा 10 एसई डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी-सी जैसी सामान्य कनेक्टिविटी सुविधाओं को पैक करता है. हैंडसेट की मोटाई 7.39mm है और वजन लगभग 184 ग्राम है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news