लॉन्च होने जा रहा है 108MP वाला धमाकेदार Smartphone, खचाखच खींचेगा HD फोटो, जानिए सुपर से ऊपर फीचर्स
Advertisement
trendingNow1983806

लॉन्च होने जा रहा है 108MP वाला धमाकेदार Smartphone, खचाखच खींचेगा HD फोटो, जानिए सुपर से ऊपर फीचर्स

इनफिनिक्स 14 सितंबर को Infinix Zero X Series लॉन्च करने जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है और पेरिस्कोप लेन्स के साथ आ सकता है. आइए और जानें... 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: NewsBytes

नई दिल्ली. कैमरे का जमाना जा चुका है. अब छुट्टियों में कोई हाथ में कैमरा लेकर नहीं घूमता, हैंडी कैम से रिकॉर्डिंग नहीं करता, तस्वीरों की फिल्में घर नहीं आती, उन्हें धुलवाने कोई स्टूडियो नहीं जाता. बदलते समय के साथ अब कैमरा भी हमारे स्मार्टफोन में ही सिमट गया है. उसकी जरूरत इस कदर बढ़ गई है कि अब स्मार्टफोन्स के प्रमुख फीचर्स में उसका कैमरा शामिल है. अगर आप भी ऐसे ही किसी स्मार्टफोन की तलाश में है जिसका कैमरा भी कमाल हो और उसे खरीदना आपकी जेब पर भी भारी न पड़े, तो जिस फोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपके लिए परफेक्ट है. Infinix जल्द ही Infinix Zero X Series लॉन्च करने जा रहा है जिसका कैमरा शानदार होने वाला है. आइए इस फोन के बारे में और जानते हैं... 

  1. इनफिनिक्स लॉन्च कर रहा है Infinix Zero X Series 
  2. पेरिस्कोप लेन्स के साथ 108MP का हो सकता है कैमरा 
  3. 14 सितंबर को विश्व भर में होगा ये लॉन्च 

कब लॉन्च हो रहे हैं Infinix Zero X Series के स्मार्टफोन 

इनफिनिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल्स पर यह सूचना जारी की है कि उनकी अगली लॉन्च Infinix Zero X Series है. यह स्मार्टफोन्स पूरे विश्व में 13 सितंबर को लॉन्च हो जाएंगे. इस सीरीज में Zero X, Zero X Neo और Zero X Pro, तीन मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं. 

इन तीनों स्मार्टफोन्स को सबसे पहले Google Play Console पर देखा गया था और उसी लिस्टिंग के अनुसार हम आपको इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.  

Infinix Zero X Series का डिस्प्ले 

Infinix Zero X Pro 480ppi की पिक्सेल डेन्सिटी वाले फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है. Zero X की बात करें तो उसमें भी यूजर्स को फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी भी Infinix Zero X Pro की ही तरह 480ppi हो सकती है. 

108MP के कैमरे से लैस होंगे

GSMArena के मुताबिक इस सीरीज के स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेन्स वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा है. इस सीरीज के किस फोन में यह कैमरा सेंसर होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन इस सीरीज के किसी एक फोन में तो यह जरूर होगा. 

बाकी फीचर्स 

Infinix Zero X 8GB RAM के साथ आ सकता है और हेलियो G96 SoC प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है. यह स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर चलेगा. Infinix Zero X Pro में भी 8GB RAM होगी, आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर चल सकता है और इसके भी हेलियो G96 SoC प्रोसेसर से पावर्ड होने की संभावना है.

VIDEO

Trending news