iPhone 17 और iPhone 17 Plus में मिल सकता है ProMotion Feature, लॉक स्क्रीन में भी दिखाएगा नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow12133905

iPhone 17 और iPhone 17 Plus में मिल सकता है ProMotion Feature, लॉक स्क्रीन में भी दिखाएगा नोटिफिकेशन

iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में आएगी. मगर, अभी से ही इंटरनेट पर लीक हो रही जानकारी बताती है कि आने वाला iPhone 17 कैसा हो सकता है. कोरियन पब्लिकेशन द एलेक ने आईफोन 17 के डिस्प्ले को लेकर नई जानकारी दी है.

iPhone 17 और iPhone 17 Plus में मिल सकता है ProMotion Feature, लॉक स्क्रीन में भी दिखाएगा नोटिफिकेशन

हर साल की तरह, उम्मीद है कि Apple इस साल सितंबर में अपना नया iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगा. अगर कंपनी अपने पुराने तरीके से चलती है, तो iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में आएगी. मगर, अभी से ही इंटरनेट पर लीक हो रही जानकारी बताती है कि आने वाला iPhone 17 कैसा हो सकता है. कोरियन पब्लिकेशन द एलेक ने आईफोन 17 के डिस्प्ले को लेकर नई जानकारी दी है.

किफायती आईफोन में भी इस्तेमाल हो सकती है LTPO स्क्रीन

कोरियन पब्लिकेशन द एलेक की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल आने वाले iPhone 17 और iPhone 17 Plus फोन में प्रोमोशन टेक्नोलॉजी आ सकती है. इससे ये फोन पहले से ज्यादा किफायती होंगे और उनमें बेहतर डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. गौर करने वाली बात ये है कि अभी के iPhone 15 और 15 Plus में जो स्क्रीन लगी हैं वो कम पावर वाली LTPS टेक्नोलॉजी वाली हैं. वहीं, प्रो मॉडल्स में ज्यादा एडवांस LTPO टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन दी गई है. नई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अब यही एडवांस टेक्नोलॉजी अपने रेगुलर iPhones में भी इस्तेमाल करने जा रही है.

क्या है प्रोमोशन और क्यों LTPO पैनल क्यों है जरूरी?

LTPO पैनल ही प्रोमोशन फीचर को सपोर्ट करता है. LTPO पैनल वाली स्क्रीन एक खास टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से फोन की स्क्रीन की रफ्तार 120Hz तक बढ़ाई जा सकती है. इससे स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने का अनुभव काफी स्मूथ हो जाता है. यही टेक्नोलॉजी स्क्रीन की रफ्तार को घटाकर 1Hz तक भी ले जा सकती है, जिससे फोन की बैटरी ज्यादा चलती है. ये खास टेक्नोलॉजी iPhone 15 Pro की स्क्रीन को हमेशा चालू रहने की इजाजत देती है, भले ही फोन लॉक हो. इससे लॉक स्क्रीन पर वॉच, छोटे ऐप्स (विजेट्स), नोटिफिकेशन और वॉलपेपर हमेशा दिखते रहते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आने वाले iPhone 16 और 16 Plus मॉडल में वही पुरानी स्क्रीन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होने की संभावना है. इसका मतलब है कि अभी के लिए सिर्फ महंगे iPhones में मिलने वाली खास स्मूथ स्क्रॉलिंग और हमेशा ऑन रहने वाली स्क्रीन जैसी खूबियां अगले साल के रेगुलर iPhones में नहीं आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये खास टेक्नोलॉजी साल 2025 में आने वाले iPhones में सबसे पहले देखने को मिलेगी.

Trending news