SHOCKING!! बाइक चलाने से यूं खराब हो सकता है iPhone का Camera, यहां जानें बचने का तरीका
Advertisement
trendingNow1984457

SHOCKING!! बाइक चलाने से यूं खराब हो सकता है iPhone का Camera, यहां जानें बचने का तरीका

एप्पल की नई रिपोर्ट का कहना है कि बाइक चलाने से आपके iPhone का कैमरा खराब हो सकता है. आप सोच रहे कैसे? हम बताते हैं.. 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Coolblue

नई दिल्ली. हम अपने जीवन में इलेक्ट्रॉनिक आइटमों से पूरी तरह घिरे हुए हैं. वैसे तो अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के रेडीएशन हमें किस तरह नुकसान पहुंचाते हैं, इसके बारे में हमने कई रिपोर्ट्स में पढ़ा होगा. लेकिन हाल ही में एप्पल ने जो रिपोर्ट जारी की है उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. उस रिपोर्ट में जो लिखा है, उसकी कल्पना हम में से किसी ने कभी भी नहीं की होगी. एप्पल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जो iPhone यूजर्स बाइक चलाते हैं, उनके iPhone का कैमरा खराब हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे.. 

  1. एप्पल ने जारी की नई रिपोर्ट 
  2. बाइक चलाने से खराब हो सकता है iPhone का कैमरा
  3. ऐसे रखें कैमरे को सुरक्षित 

बाइक चलाने से खराब हो सकता है iPhone का कैमरा 

एप्पल ने एक नया सपोर्ट डाॉक्यूमेन्ट प्रकाशित किया है जिसमें iPhone यूजर्स को यह कहा गया है कि उनके iPhone का कैमरा हाई-पावर्ड बाइक्स के इंजन से निकलने वाली कुछ वाइब्रेशन फ्रीक्वेन्सीज से खराब हो सकता है. 

ऐसा कैसे हो सकता है 

एप्पल कहता है कि iPhone के वो कैमरा लेन्स, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) या क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस से लैस होते हैं, उन्हें इन वाइब्रेशन फ्रीक्वेन्सीज से खराब होने का खतरा है. इन सिस्टम्स की मदद से एप्पल iPhone के कैमरे को लंबे समय तक मजबूत और टिकाऊ रखता है. लेकिन इन सिस्टम्स को अगर ज्यादा समय तक हाई-ऐम्पटिट्यूड की वाइब्रेशन फ्रीक्वेन्सीज के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में रखा जाए, तो असर सीधा कैमरे से खिंचने वाली तस्वीरों और वीडियोज की क्वॉलिटी पर होगा. 

इससे बचने का क्या तरीका है 

अपने सपोर्ट पेज पर एप्पल ने यूजर्स को यह सलाह दी है कि वे अपने iPhone को एक्स्टेन्डेड हाई-ऐम्पटिट्यूड वाइब्रेशन्स से बचाकर रखें. यह करने के लिए यूजर्स को अड्वाइस किया गया है कि वो अपने iPhones को अपनी मोटरसाइकिल के हैन्डलबार्स से अटैच न करें ताकी वाइब्रेशन्स डायरेक्टली फोन के पास न पहुंचें. साथ ही, एप्पल यह भी कहता है कि अपने फोन के कैमरा को बचाकर रखने के लिए या तो मोपेड्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसे लो-पावर्ड डिवाइसेज से अपने फोन को माउंट करें और या फिर वाइब्रेशन-डैम्पेनिंग माउंट का इस्तेमाल करें. 

इस समय इस रिपोर्ट को जारी करने के पीछे एप्पल का क्या उद्देश्य है, यह तो नहीं पता चल पाया है लेकिन इतना जरूर पता है की पिछले कुछ सालों में इस कारण से iPhones के कैमरे में कई यूजर्स ने दिक्कत का सामना किया है.

Trending news