iPhone यूजर्स के लिए Good News! WhatsApp के इस नए फीचर ने किया बड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व, जान खुशी से नाच उठेंगे आप
Advertisement
trendingNow11077821

iPhone यूजर्स के लिए Good News! WhatsApp के इस नए फीचर ने किया बड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व, जान खुशी से नाच उठेंगे आप

खबरों की मानें तो वॉट्सएप (WhatsApp), iPhone यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड डिवाइसेज से iPhones पर ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाएगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Mystery Wallpaper

नई दिल्ली. आज के समय में हर कोई अपने स्मार्टफोन पर इस कदर निर्भर करता है कि अपने लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है. ऐप्पल एक ऐसा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. ऐप्पल जिस ओएस पर काम करता है वो बाकी फोन्स से अलग होता है. कई ऐप्स के फंक्शन्स भी दोनों तरह के फोन्स में अलग होते हैं. अगर आप भी एंड्रॉयड से iOS पर स्विच कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) का नया फीचर आपकी कई सारी समस्याओं को सुलझा देगा..

  1. iPhone यूजर्स खुशी से नाच उठेंगे
  2. वॉट्सएप पर मिलने वाला है जबरदस्त फीचर
  3. एंड्रॉयड से iPhone पर चैट्स इम्पोर्ट करना हुआ आसान

खुशी से नाच उठेंगे iPhone यूजर्स

अगर आप एंड्रॉयड से iPhone पर शिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि एक प्रॉब्लम जिसका सामना आपको करना ही पड़ सकता है, वो है वॉट्सएप की चैट्स को ट्रांसफर करना. काफी समय से एंड्रॉयड से iOS पर शिफ्ट करने में एक समस्या जो हमेशा ही रही है, वो यही है. आपको बता दें कि खबरों की मानें तो वॉट्सएप अब एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिससे एंड्रॉयड से iOS डिवाइसेज पर पलक झपकते ही चैट्स इम्पोर्ट की जा सकेंगी.

WhatsApp पर आ रहा है जबरदस्त फीचर

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS के लिए वॉट्सएप के बीटा वर्जन में इस फीचर के कुछ निशान देखे जा रहे हैं जिससे यूजर्स मिनटों में अपने चैट्स को अपने एंड्रॉयड फोन से iPhone में इम्पोर्ट कर पाएंगे. इस फोरम ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके हिसाब से वॉट्सएप अपने यूजर्स से पर्मिशन मांग रहा है कि वो एक एंड्रॉयड डिवाइस से वॉट्सएप चैट हिस्ट्री को इम्पोर्ट कर सके. चैट्स को मूव करने का ऑप्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका

जहां इसके बारे में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं आई है वहीं देखकर ऐसा लगता है कि इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत सरल नहीं होगा. देखने से ऐसा लग रहा है कि चैट हिस्ट्री को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करने का ऑप्शन तो दिया जाएगा लेकिन ऐसा करने के लिए आपको यूएसबी केबल की जरूरत पड़ेगी और फिर दोनों फोन्स को कनेक्ट करके आप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर पाएंगे.

आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर को वॉट्सएप ने बीटा वर्जन के लिए भी रोलआउट नहीं किया है इसलिए ये सभी यूजर्स तक कब तक आएगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.   

Trending news