कोई तीसरा तो यूज नहीं कर रहा आपका Netflix अकाउंट, इस तरह लॉक करें Profile
Advertisement
trendingNow1949294

कोई तीसरा तो यूज नहीं कर रहा आपका Netflix अकाउंट, इस तरह लॉक करें Profile

How To Lock Your Netflix Profile: आप अपना Netflix अकाउंट सिक्योर कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं. बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम. फिर कोई नहीं देख पाएगा आपका Profile.

कोई तीसरा तो यूज नहीं कर रहा आपका Netflix अकाउंट, इस तरह लॉक करें Profile

नई दिल्ली: अगर आप नई Web Series देखने के शौकीन है तो आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन तो जरूर होगा. हम  Netflix के ID और Password को अपने परिवार के लोग या दोस्तों के साथ भी शेयर करते हैं. ऐसे में कई बार ये  ID, Password किसी अन्य के हाथ भी लग जाता है. इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अपना Netflix अकाउंट सिक्योर जरूर करें. इसके लिए आप उसे लॉक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप अपने Netflix अकाउंट को कैसे सिक्योर कर सकते हैं.

  1. कौन कर रहा आपका Netflix Account यूज?
  2. इस तरह से लगाएं पता और करें ब्लॉक
  3. सिंपल हैं ये आसान Tips

अपना Netflix अकाउंट कैसे करें सिक्योर
-सबसे पहले आपको अपना Netflix अकाउंट ओपन करना होगा.
-इसके बाद अपनी उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.
-प्रोफाइल का चुनाव करने के लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर में दी गई प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Profile & Parental Controls पर टैप करें.
-यहां पर प्रोफाइल को लॉक कर दें.
-इसके बाद आपको अपना Netflix अकाउंट पासवर्ड डालना होगा.
-इसके बाद आपको Require a PIN के चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढ़ें, अब अपने आप रिपेयर हो जाएगी Phone की टूटी हुई स्क्रीन, जानें क्या है ये खोज

-अगर PIN रिक्वायरमेंट को हटाना है बॉक्स को अनचेक कर दें.
-PIN बनाने के लिए यूजर्स को 4 डिजिट डालनी होंगी.
-अगर किसी ऐसी डिवाइस पर अकाउंट को खोला जाता है जो अनसपोर्टेड है तो उसे PIN डालने की जरुरत होगी.
-जब भी नई प्रोफाइल आपके अकाउंट पर बनाई जाती है तो उसके लिए भी PIN की जरूरत होती है.
-यह विकल्प तब दिया जाएगा जब मुख्य अकाउंट पर Profile Lock PIN बनाई जाती है.
-यह पूरा प्रोसेस करने के बाद Submit पर टैप कर दें.

Trending news