देश में Jio यूजर्स काफी हैं. ऐसे में कंपनी भी कई प्लान्स लेकर आती है जो यूजर्स को लुभाते है. हाल ही में Jio ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) फिर से शुरू कर दिया है. 98 रुपये का रिचार्ज प्लान एक साल से अधिक समय बाद दुबारा शुरू किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में Jio यूजर्स काफी हैं. ऐसे में कंपनी भी कई प्लान्स लेकर आती है जो यूजर्स को लुभाते है. हाल ही में Jio ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) फिर से शुरू कर दिया है. 98 रुपये का रिचार्ज प्लान एक साल से अधिक समय बाद दुबारा शुरू किया गया है. लेकिन पहले के मुताबिक इसमें वैलिडीटी कम है.
Validity हुई कम
इस प्लान में 28 की वैलिडीटी मिलती थी लेकिन अब इस जियो के 98 रुपये के प्लान में सिर्फ 14 दिनों वैलिडीटी ही मिलेगी. वहीं आपको बता दें कि 98 रुपये के इस जियो के प्लान में 1.5GB प्रति दिन डेटा मिलेगा. ऐसे में 14 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 21GB डेटा ऑफर किया जाएगा. जो Jio का सबसे सस्ता ऑल-इन-वन प्लान भी होगा. इसके साथ 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी होगी. डेटा की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी ग्राहकों को इंटरनेट का एक्सेस मिलता रहेगा. हालांकि, स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री एक्लसेस भी मिलेगा. हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ SMS ऑफर नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें, आपके Phone में नहीं आ रही आवाज Clear, तो घर बैठे इस तरह से करें ठीक
यहा मिलेगा प्लान
नए 98 रुपये वाले प्लान को ग्राहक जियो की आधिकारिक वेबसाइट और मायजियो ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक इस प्लान को गूगल पे, फोन पे और Paytm जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए भी खरीद सकते हैं.