Jio Down: चलते-चलते अचानक ठप हुआ Jio Fiber, आ रही ऐसी अजीबोगरीब परेशानी; यूजर्स ने पकड़ा माथा
Advertisement
trendingNow11504566

Jio Down: चलते-चलते अचानक ठप हुआ Jio Fiber, आ रही ऐसी अजीबोगरीब परेशानी; यूजर्स ने पकड़ा माथा

Jio Fiber Down: जियो का सर्वर पूरे भारत में डाउन है. यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर शिकायत दर्ज कराई है. ट्विटर पर भी जियो डाउन का टैग दिखा रहा है. लोग इंटरनेट सेवा को उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

 

Jio Down: चलते-चलते अचानक ठप हुआ Jio Fiber, आ रही ऐसी अजीबोगरीब परेशानी; यूजर्स ने पकड़ा माथा

Jio Fiber Down: रिलायंस जियो का सर्वर पूरे भारत में डाउन है. यूजर्स को बुधवार सुबह इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इंटरनेट सर्विस ट्रैकर डाउनडिटेक्टर पर Jio Down काफी हाई पर दिखा रहा है. यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर शिकायत दर्ज कराई है. ट्विटर पर भी जियो डाउन का टैग दिखा रहा है. लोग इंटरनेट सेवा को उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. 

fallback

सुबह से डाउन चल रहा Jio Fiber

DownDetector के ग्राफ की मानें तो सुबह 9.30 बजे से जियो के सर्वर ने लोगों को परेशान कर दिया है. 11 बजे स्पाइक टॉप पर रहा. यानी इंटरनेट सेवा को अभी तक बहाल नहीं किया गया है. अभी भी करीब 400 यूजर्स डाउनडिटेक्टर पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं. ट्विटर पर भी JioDown ट्रेंड कर रहा है.

fallback

एक यूजर ने लिखा, 'मेरा जियो इंटरनेट नहीं चल रहा है. सुबह से काफी परेशान कर रहा है.'  वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जियो फाइबर काम नहीं कर रहा है. राउटर में ग्रीन की जगह रेड लाइट ब्लिंग कर रही है. मोबाइल पर तो इंटरनेट चल रहा है, लेकिन लैपटॉप या टीवी पर नेटवर्क नहीं बता रहा है.'

इन शहरों में आ रही समस्या

जियो फाइबर कई बड़े शहरों में काम नहीं कर रहा है. चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता सहित कई शहरों में इंटरनेट नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि जियो की टीमें सर्वर की समस्या को दूर करने पर काम कर रही हैं और कुछ ही घंटों में सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news