JioFiber लाया गजब का Offer! इन दो Plans पर दे रहा 6,500 रुपये के बेनिफिट्स; जानकर झूम उठेंगे आप
Advertisement
trendingNow11401539

JioFiber लाया गजब का Offer! इन दो Plans पर दे रहा 6,500 रुपये के बेनिफिट्स; जानकर झूम उठेंगे आप

JioFiber Diwali Offer: JioFiber ने फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रहने वाला है. नया JioFiber कनेक्शन खरीदने पर 6500 रुपये तक का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे...

 

JioFiber लाया गजब का Offer! इन दो Plans पर दे रहा 6,500 रुपये के बेनिफिट्स; जानकर झूम उठेंगे आप

JioFiber ने कंज्यूमर्स के लिए एक नए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है. यह एक सीमित अवधि की पेशकश है जो 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2022 के बीच यूजर्स के लिए रहेगी. इस ऑफर के तहत, यूजर्स को एक नया JioFiber कनेक्शन खरीदने पर 6500 रुपये तक का लाभ मिलेगा. कंपनी केवल दो प्लान- 599 रुपये और 899 रुपये के लिए ऑफर लेकर आई है. ध्यान रहे कि यह ऑफर उन ग्राहकों को दिया जाएगा जो कम से कम छह महीने से प्लान खरीद रहे हैं. 899 रुपये के प्लान को भी तीन महीने के लिए खरीदा जा सकता है. 

JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022

Jio इस ऑफर को JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022 कह रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को कंपनी की ओर से 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 फीसदी वैल्यू बैक मिलेगा. आइए, ऑफर पर मौजूद योजनाओं के ब्रेकडाउन पर एक नजर डालते हैं.

599 रुपये का प्लान (30 एमबीपीएस, 14+ ओटीटी ऐप और 550+ ऑन-डिमांड चैनल)

4,241 रुपये (3,594 रुपये + 647 जीएसटी) के भुगतान के खिलाफ, इस योजना में नए ग्राहकों को 4,500 रुपये के वाउचर मिलेंगे. वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांडों के हैं जो हैं: AJIO का 1,000 रुपये का वाउचर, रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, NetMeds का 1,000 रुपये का वाउचर और Ixigo का 1,500 रुपये का वाउचर. इसके अतिरिक्त, इन सभी ग्राहकों को 6 महीने की वैधता के अलावा 15 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी जो कि योजना का हिस्सा है.

899 रुपये का प्लान (100 एमबीपीएस, 14+ ओटीटी ऐप और 550+ ऑन-डिमांड चैनल)

6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 जीएसटी) के भुगतान के खिलाफ, इस योजना में नए ग्राहकों को 6,500 रुपये के वाउचर मिलेंगे. वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांडों के हैं जो हैं: AJIO का 2,000 रुपये का वाउचर, रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, नेटमेड्स का 500 रुपये का वाउचर और Ixigo का 3,000 रुपये का वाउचर. इसके अतिरिक्त, इन सभी ग्राहकों को 6 महीने की वैधता के अलावा 15 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी जो कि योजना का हिस्सा है.

899 का प्लान तीन महीने के लिए (100 एमबीपीएस, 14+ ओटीटी ऐप और 550+ ऑन-डिमांड चैनल)

2,697 रुपये (3,182 रुपये + 485 जीएसटी) के भुगतान के खिलाफ, इस योजना में नए ग्राहकों को 3,500 रुपये के वाउचर मिलेंगे। वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांडों के हैं जो हैं: AJIO का 1,000 रुपये का वाउचर, रिलायंस डिजिटल का 500 रुपये का वाउचर, नेटमेड्स के 500 रुपये का वाउचर और IXIGO का 1,500 रुपये का वाउचर. कृपया ध्यान दें, इस प्लान पर अतिरिक्त वैधता लागू नहीं है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news